घर में  है पालतू कुत्ता, तो इन बातों का रखें खास ध्यान !

अगर आप भी अपने घरों में कुत्तों को पालते हैं। ऐसे में आपको कुत्तों को पालने से पहले कुछ बातों को जान लेना चाहिए।

Tilted Brush Stroke

समय पर टीके लगवाएं

अपने पालतू कुत्तों को नियमित रूप से टीके लगवाते रहना चाहिए। कोरोना वैक्सीन के साथ 7 तरह के अलग अलग टीके लगवाना होता है।

Tilted Brush Stroke

दरवाजे के बाहर "कुत्तों से सावधान" का बोर्ड लगवाएं

अगर आप अपने घरों में कुत्तों को पालते हैं। इस स्थिति में आपको अपने घरों के बाहर दरवाजे पर कुत्तों से सावधान का बोर्ड जरूर लगवाना चाहिए।

Tilted Brush Stroke

डॉग मास्क

आप जब भी अपने कुत्ते को बाहर घुमाने के लिए ले जाएं, तो उसके मुंह पर डॉग मास्क जरूर लगाएं।

Tilted Brush Stroke

ट्रेनिंग दें

जानवरों के लिए जरूरी होता है कि उनकी प्रॉपर ट्रेनिंग की जाए। और खास तौर से कुत्तों कि क्योंकि ये इनडोर पेट्स नहीं होते हैं। इसलिए अपने कुत्ते की सही से ट्रेनिंग भी देते रहना चाहिए।

स्टोरी अच्छी लगी हो तो हमे फॉलो करे !