कोलकाता की इन जगहों पर देखे दुर्गा पूजा की रौनक

श्रीभूमि स्पोर्टिंग क्लब (Sree Bhumi Sporting Club)

आपको बता दें कि पिछले साल यहां बुर्ज खलीफा के थीम पर दुगा पंडाल तैयार किया गया था।

बागबाजार (Bagbazar)

इस स्थान को लेकर कहा जाता है कि पूरे नौ दिन यहां मां दुर्गा वास करती हैं और जो भी भक्त मन्नत मांगते हैं वो पूरी हो जाती है।

बन्दुमहल क्लब, बागुईआटी (Bandhumahal Club, Baguiati)

कहा जाता है कि पिछले साल यहां मां दुर्गा की मूर्ति में सोने की आंखें लगाई गई थी जिसे देखने के लिए राज्य के हर कोने से लोग आते थे।

संतोष मित्रा स्क्वायर (Santosh Mitra Square)

यहां हर साल एक अलग थीम पर पंडाल का निर्माण और मूर्ति स्थापित की जाती है।