वीवो के सब-ब्रांड iQOO ने चीन में iQOO Pad को लॉन्च कर दिया है।
चार स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध, नया iQOO पैड मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000+चिपसेट और 12GB रैम के साथ आता है।
इसके अलावा इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट, 2.8K रेजोल्यूशन के साथ 12.1 इंच का LCD डिस्प्ले है और यह 600nits तक की पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है।
टैबलेट Android 13-आधारित OriginOS 3 पर चलता है।
iQOO पैड की कीमत 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 2,599 यानी लगभग 30,520 रुपये है,
जबकि 8GB + 256GB मॉडल की कीमत CNY 2,899 यानी लगभग 34,045 रुपये है, और 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत CNY 3,199 यानी लगभग 37,565 रुपये है।
वहीं 12GB + 512GB कॉन्फ़िगरेशन वाले iQOO पैड की कीमत CNY 3,499 यानी लगभग 41,090 रुपये है। बता दें कि iQOO पैड वर्तमान में वीवो चाइना ई-स्टोर के माध्यम से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है।
नए iQOO पैड में 600nits तक की पीक ब्राइटनेस और 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 2.8K रेजोल्यूशन के साथ 12.1 इंच का LCD डिस्प्ले मिलता है। इसका डिस्प्ले HDR10 को भी सपोर्ट करता है।
यह मीडियाटेक डायमेंसिटी 9000+प्रोसेसर के साथ आता है, जिसमें 12GB तक LPDDR4x रैम और 512GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज है।
iQOO पैड में 13-मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर और 2-मेगापिक्सल के मैक्रो सेंसर है।
सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए टैबलेट में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसमें 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 10,000mAh की बैटरी है।
इसके अलावा, iQOO पैड का डाइमेंशन 266.03x191.60x6.59 मिलीमीटर और वज़न 585 ग्राम है।