इस बार ये सीरीज कुछ बदलावों के साथ आने वाली है जिसमें सबसे मुख्य यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग है.
इसके अलावा भी कुछ बेहतरीन अपडेट iPhone सीरीज में लोगों को मिलने वाले हैं.
टिपस्टर अभिषेक यादव ने iPhone 15 सीरीज की लॉन्च डेट का खुलासा किया है.
टिपस्टर के मुताबिक, कंपनी फोन को 13 सितम्बर को लॉन्च कर सकती है.
लॉन्च इवेंट एप्पल पार्क, कैलिफोर्निया में आयोजित होगा जिसे आप ऑनलाइन एप्पल की वेबसाइट और यूट्यूब चैनले के माध्यम से देख पाएंगे.
बता दें, कई रिपोर्ट्स में ये कहा गया है कि एप्पल की iPhone 15 सीरीज मौजूद सीरज की तुलना में 200 डॉलर महंगी हो सकती है.
9to5Mac की रिपोर्ट के मुताबिक, यदि फोन 13 सितम्बर को लॉन्च होता है तो कंपनी प्री-आर्डर 15 सितम्बर से शुरू कर सकती है.
मोबाइल फोन की सेल 22 सितम्बर से कंपनी शुरू कर सकती है.