ऑयली बालों की करे इस तरह देखभाल!

यहां कुछ टिप्स है जिन्हे आप फॉलो कर आसानी से ऑयली बालों की केयर कर सकती है।

सही तरीके से धोएं पहले बालों को गीला कर लें, फिर स्कैल्प पर थोड़ा सा शैंपू डालें। अब हल्के हाथों से स्कैल्प को रब करें।

आपको अपनी जड़ों में शैंपू लगाने की जरूरत नहीं है, बालों को धोएंगी तो नीचे के सारे बाल भी साफ हो जाएंगे। साथ ही आप कम से कम 2 दिन में एक बार वॉश करें।

कुछ जरुरी टिप्स बालों को धोने के बाद कंडीशनर का इस्तेमाल जरूर करे, साथ ही सुलझाने के लिए साफ कंघी का ही इस्तेमाल करना चाहिए।

ऑयली हेयर के लिए कई शैंपू मिल जाएंगे, उसी हिसाब से शैंपू का इस्तेमाल करें। स्कैल्प पर नाखून न लगाएं, ऐसा करने से इंफेक्शन होने की संभावना रहती है।

आप होममेड हेयर मास्क का उपयोग भी करे। साथ ही सल्फेट और ऑयल फ्री शैंपू का इस्तेमाल करें।

स्टोरी अच्छी लगी हो तो शेयर जरूर करे!