WhatsApp पर इस तरह भेजें HD फोटो

WhatsApp के अपकमिंग फीचर्स की डीटेल देने वाली वेबसाइट WABetainfo ने HD Photos फीचर के बारे में जानकारी दी है.

रिपोर्ट के अनुसार, Testflight से लेटेस्ट iOS 23.11.0.76 Update और Google Play Store से एंड्रॉयज 2.23.12.13 अपडेट के लिए वॉट्सऐप बीटा डाउनलोड करने वाले कुछ लकी बीटा यूजर्स के लिए ये फीचर रोलआउट हो रहा है.

यूजर्स को इसमें एक ऐसा ऑप्शन मिलेगा, जिससे की वो अच्छी क्वालिटी की फोटोज सेंड कर सकेंगे.

स्क्रीनशॉट में दी गई जानकारी के मुताबिक, इसमें यूजर्स को फोटो सेंड करते समय बेहतर क्वालिटी सेलेक्ट करने का ऑप्शन मिल रहा है.

फोटो सेलेक्ट करने के बाद स्क्रीन पर सबसे ऊपर क्रोप आइकन के पास HD सेटिंग का बटन मिलेगा इस पर क्लिक करते ही दो ऑप्शन Standard Quality और HD Quality नजर आएंगे स्टेंडर्ड क्वालिटी में फोटो का पिक्सल रेजोलूशन 1600*1052 और HD Quality 4096*2692 अगर आप HD फोटो भेजना चाहते हैं, तो HD Quality ऑप्शन को सेलेक्ट करके Done पर क्लिक कर दें इसके बाद फोटो पर HD का लोगो लगाकर आ जाएगा.

वॉट्सऐप ने सभी यूजर्स के लिए EDIT फीचर को रोलआउट करना शुरू कर दिया है.

इस नए फीचर की मदद से यूजर्स वॉट्ऐस पर भेजे गए मैसेज को एडिट कर सकते हैं.

इसके लिए आपको मैसेज पर लॉन्ग प्रेस करना होगा, जहां राइट में Edit का ऑप्शन नजर आ जाएगा.

ध्यान रहे, मैसेज भेजने के 15 मिनट बाद ऑटोमैटिक Edit button का फीचर गायब हो जाएगा.

Vodafone Idea के इस प्लान में मिलेगा अनलिमिटेड डाटा