Instagram पर आपत्तिजनक मैसेज को ऐसे करे रिपोर्ट!

Cloud Banner

इंस्टाग्राम लगभग हर कोई यूज़ करता है, इसमें कई फीचर्स है जो की यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस देते है। जिसमे एक फीचर है आपत्तिजनक मैसेज को रिपोर्ट करना।

Cloud Banner

यूजर्स को DM के माध्यम से अन्य लोगों के साथ चैट करना, फोटो और वीडियो भेज सकते है। लेकिन कई बार कोई अनुचित संदेश मिले जो आपको आपत्तिजनक लगे उसे आप इस तरह रिपोर्ट कर सकते है।

ऐसे करें रिपोर्ट

- सबसे पहले अपने स्मार्टफोन पर इंस्टाग्राम ऐप खोलें। - अब DM सेक्शन में जाएं और उस बातचीत को खोलें जिससे आप किसी मैसेज को रिपोर्ट करना चाहते हैं। - अब उस मैसेज को टैप करके रखें जिसकी आप रिपोर्ट करना चाहते हैं, फिर पॉप-अप मेनू से अधिक विकल्प चुनें। - अब रिपोर्ट बटन दबाएं। - इसके बाद यूजर मैसेज की रिपोर्ट करने का कारण चुन सकते हैं। - अब आप ऑन-स्क्रीन निर्देशों का पालन कर सकते हैं और फिर सबमिट रिपोर्ट बटन पर टैप कर सकते हैं।

Cloud Banner

बता दें कि ग्रुप चैट इस सुविधा का समर्थन नहीं करता हैं।

स्टोरी अच्छी लगी तो शेयर जरूर करे !