FIFA World Cup 2022: क्या है गोल्डन बूट ?

वर्ल्ड कप जैसे बड़े मंच पर कम से कम एक बार गोल्डन बूट का अवॉर्ड अपने नाम करने का हर खिलाड़ी का मन होता है। बता दे, वर्ल्ड कप 2018 में यह अवॉर्ड इंग्लैंड के कप्तान हैरी कैन ने जीता था।

सबसे अधिक गोल करने वाले खिलाड़ी को गोल्डन बूट का अवॉर्ड दिया जाता है  दूसरे नंबर वाले  खिलाड़ी को सिल्वर और तीसरे नंबर वाले को ब्रोंज बूट के अवॉर्ड से नवाजा जाता है।

किसे मिलता है गोल्डन बूट ?

पहला गोल्डन बूट 1930 फीफा वर्ल्ड कप – गुइलेर्मो स्टैबाइल(अर्जेंटीना) – 8 गोल से जीता था। वही 2018 फीफा वर्ल्ड कप- हैरी केन (इंग्लैंड) – 6 गोल ने जीता था।

किसे मिलता हैगोल्डन बूट जीतने वाले खिलाड़ी गोल्डन बूट ?

बता दे, इस बार का वर्ल्ड कप  20 नवंबर से 18 दिसंबर के बीच कतर में खेला जाएगा।

स्टोरी अच्छी लगी हो तो शेयर जरूर करे !