बनाएं चना दाल का हलवा, रेसिपी है बेहद आसान!

Image/istock

आज हम आपको एक ऐसे स्वादिष्ट मिष्ठान की विधि बताने जा रहे हैं, जो बेहद हेल्दी है क्योंकि इसे चने की दाल से बनाया जाता है।

स्वादिष्ट होने के साथ ही ये सेहत के लिहाज से भी अच्छा है। तो आप भी घर पर बनाएं चने दाल का हलवा।

चना दाल का हलवा सामग्री

आधा कप चना दाल आधा कप दूध एक चौथाई चम्मच इलायची एक चौथाई चम्मच घी आधा कप सुगर आधा कप घी 6 बादाम

चना दाल हलवा रेसिपी

सबसे पहले चने की दाल को धोकर पूरी रात दाल भिगोकर रख दें। इसके बाद दाल से पानी पूरी तरह से छानकर दाल अलग रख लें। साथ में बादाम को भी महीन-महीन काटकर अलग रख लें।

पानी से निकाली हुई दाल को मिक्सर में डालकर ग्राइंड कर लें। इस मिक्सचर को बाउल में अलग रख लें। अब पैन को गर्म करके उसमें घी डाल दें।

पूरी तरह से जब घी मेल्ट हो जाए तो उसमें चना दाल के मिक्सचर को डालें और अच्छे से मिलाकर अच्छे से सुनहरा होने तक भून लें। गैस की आंच मीडियम रखें और उस पर एक पैन में दूध रख दें। एक बार उबाल आ जाए तो इसमें दाल का मिक्सचर डाल दें। इसे अच्छे से चलाएं।

आंच को धीमा ही रखें और दाल के पेस्ट को तब तक चलाएं जब तक पूरा दूध सोख ना ले। इसके बाद चीनी और इलायची पाउडर डालकर पेस्ट को अच्छे से चलाएं।

जब मिक्सचर थोड़ा पतला लगने लगे और पैन को छोड़ने लगे तो समझ लें कि हलवा तैयार हो गया है। हलवा तैयार है, इसमें कटे हुए बादाम के टुकड़े डाल दें। गर्मागर्म सर्व करें।

स्टोरी अच्छी लगी हो तो शेयर जरूर करे!