नाश्ते में अंकिता लोखंडे ब्राउन ब्रेड और ऑमलेट खाती हैं.
लंच में अंकिता गेंहू की बजाय मिलेट यानी रागी से बने आटे की रोटी खाना पसंद करती हैं.
लंच के बाद शाम के वक्त लगने वाली भूख को शांत करने के लिए अंकिता फ्रूट्स खाना प्रेफर करती हैं.
इसके अलावा अंकिता ड्राइफ्रूट्स भी खाती हैं जिससे उनको ताकत और पोषण मिलता है.
अंकिता को लंच और डिनर में रागी की रोटी के साथ ग्रिल्ड चिकन खाना खूब पसंद है.
अंकित अपने डाइट प्लान में ढेर सारी सब्जियों को शामिल करती हैं.
अंकिता अपनी डाइट में प्रोटीन का खास ख्याल रखती हैं. यही वजह है कि डिनर में अंकित दाल जरूर लेती हैं.