सेलुलर जेल को काला पानी के नाम से भी जाना जाता है। गाइड की मदद से आप काला पानी का इतिहास जान सकेंगे।
नील द्वीप में सबसे अच्छा समुद्र तट भरतपुर है जो बेहद ही खूबसूरत पेंटिंग की तरह दिखता है।
माउंट हैरिट और मधुबन के बीच करीब 16 किलोमीटर की चढ़ाई है जहां पहुंचकर आपको प्रकृति का मनोरम दृश्य नजर आएगा।
राजीव गांधी वॉटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आपको वॉटर स्पोर्ट्स से जुड़ी ढेरों ऐक्टिविटीज में शामिल होने का मौका मिलेगा।
इस द्वीप का नाम उस जहाज पर पड़ा है जिसमें 1789 में लेफ्टिनेंट आर्चीबाल्ड ब्लेयर अंडमान और निकोबार आए थे