Akash Madhwal ने रचा इतिहास, बनाया ये रिकॉर्ड

IPL 2023 का एलिमिनेटर मुकाबला बीते बुधवार (24 मई) मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया

लखनऊ की टीम को धराशाई करने में मुंबई के तेज़ गेंदबाज़ आकाश मधवाल ने अहम किरदार अदा किया.

मुंबई के पेसर आकाश मधवाल ने 3.3 ओवर में महज़ 5 रन देकर पांच विकेट अपने नाम किए.

इन आंकड़ों के साथ आकाश ने आईपीएल के कई रिकॉर्ड्स तोड़ दिए.

आकाश ने लखनऊ के प्रेरक मांकड़, आयुष बदोनी, निकोलस पूरन, रवि बिश्नोई और मोहिसन खान को अपना शिकार बनाया.

इसके अलावा उन्होंने एक रन आउट करने में टीम का योगदान किया.

आकाश ने अपने नाम किए ये रिकॉर्ड्स

आकाश आईपीएल प्लेऑफ्स के मुकाबलों में 5 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज़ बने. अनिल कुंबले के बाद आईपीएल की एक पारी में बेस्ट बॉलिंग फिगर्स बनाने वाले दूसरे गेंदबाज़ बने. आकाश ने 3.3 ओवर में 5 रन देकर 5 विकट लिए, जबकि अनिल कुंबले ने 3.1 ओवर में 5 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे.

चेन्नई के एमए चिदंबरम (चेपॉक) स्टेडिमय में सर्वश्रेष्ठ टी20 बॉलिंग फिगर्स बनाने वाले गेंदबाज़. आईपीएल इतिहास में सबसे कम इकॉनमी रेट से 5 विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज़ बने.  लखनऊ के खिलाफ खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में आकाश ने 3.3 ओवर में महज़ 1.40 की इकॉनमी से रन खर्च कर 5 विकेट चटाकए. आईपीएल इतिहास में संयुक्त रूप से चौथे सबसे बेस्ट बॉलिंग फिगर्स बनाने वाले गेंदबाज़ बने.

आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग फिगर्स का रिकॉर्ड अल्जारी जोसेफ के नाम पर दर्ज है. जोसेफ ने गुजरात टाइटंस की ओर से खेलते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच में 3.4 ओवर में 12 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे.