Site icon Buziness Bytes Hindi

दिल्ली से लखनऊ तक मौसम हुआ सुहाना, राजस्थान में सात की मौत

delhi-ncr

देश में मौसम ने करवट बदली है. दिल्ली-एनसीआर, और यूपी में मौसम सुहाना हो गया है। लखनऊ और दुसरे कई शहरों में कल रात से गरज चमक के साथ बारिश हो रही है. वहीं राजस्थान में आसमानी बिजली गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई। मौसम विभाग ने यूपी, बिहार और पंजाब को लेकर अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के अनुसार रविवार को यूपी के 50 से ज़्यादा जिलों में बारिश होने की संभावना है। सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, हमीरपुर, जालौन, महोबा में ओले भी गिर सकते हैं। अचानक बदले मौसम से जाती हुई सर्दियों के थोड़ा ठहरने की उम्मीद जताई जा रही है.

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज भी घने बादल छाये हुए हैं और हलकी से तेज़ बारिश रुक रूककर हो रही है, मौसम विभाग के मुताबिक 3 मार्च को भी लखनऊ में यही स्थिति बनी रहने की आशंका है. वहीँ प्रदेश के अन्य ज़िलों में भी ऐसा ही मौसम बताया जा रहा है. तेज़ बारिश और आसमान में घने बादलों से बरेली और कानपूर का मौसम भी सुहाना हुआ है। कानपूर में तो ओलावृष्टि की आशंका जताई गयी है. मेरठ समेत पश्चिमी यूपी के भी कई शहरों में बारिश और बूँदाबादी होने की उम्मीद है.

बिहार की राजधानी पटना में रविवार को आंशिकतौर पर बादल छाए रहेंगे. दिन में कई बार बारिश भी हो सकती है. गया और बेगूसराय में भी बारिश के साथ ओलाबारी होने की आशंका जताई गयी है। बिहार में तीन मार्च तक मौसम का यही मिजाज़ रहने की बात कही गयी है।

Exit mobile version