देश की संसद में गाँधी परिवार के तीसरे सदस्य की इंट्री हो गयी है. वायनाड लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में आज आये नतीजे में कांग्रेस पार्टी की महासचिव और राहुल गाँधी की बहन प्रियंका गाँधी ने अपने पहले ही चुनाव में विशाल जीत के बिलकुल नज़दीक पहुँच चुकी हैं. चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक अपराह्न 4 बजे प्रियंका गाँधी अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया के उम्मीदवार सत्यन मोकेरी पर चार लाख से ज़्यादा मतों की बढ़त हासिल कर चुकी थीं. जानकारी के मुताबिक मतों की गिनती पूरी हो चुकी है लेकिन अभी चुनाव आयोग की तरफ से नतीजे का एलान नहीं किया गया है.
वायनाड की सीट पर आम चुनाव में उनके भाई राहुल गाँधी ने सीपीआई की अन्नी राजा को 364,422 मतों के अंतर से हराया था, जिसका मतलब ये हुआ कि प्रियंका गाँधी ने अपने भाई का रिकॉर्ड तोड़ते हुए जीत लगभग हासिल कर ली है. राहुल गाँधी आम चुनाव में रायबरेली से भी चुनाव लड़े. दोनों सीटों पर चुनाव जीतने के बाद राहुल ने रायबरेली सीट अपने पास रखी थी.
वहीँ केरल की पलक्कड़ विधानसभा क्षेत्र में त्रिकोणीय उपचुनाव में कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ उम्मीदवार ने रिकॉर्ड जीत दर्ज की है। कांग्रेस के उम्मीदवार राहुल ममकूटथिल ने भाजपा के सी कृष्ण कुमार को 18,724 मतों से हराया। चेलाक्कारा विधानसभा उपचुनाव में एलडीएफ के सीपीआई-एम उम्मीदवार यूआर प्रदीप ने अपने निकटतम कांग्रेस प्रतिद्वंद्वी रेम्या हरिदास को 12,000 से अधिक मतों से हराया। पलक्कड़ में हालांकि भाजपा उम्मीदवार सी कृष्ण कुमार को शुरुआती बढ़त मिली, लेकिन वह इसे बरकरार नहीं रख पाए। वे पलक्कड़ से 2021 के विधानसभा चुनाव में ई श्रीधरन द्वारा प्राप्त 6,000 वोटों की बढ़त के करीब भी नहीं पहुंच पाए हैं.