Volvo car India: ऑटोमोबाइल कंपनियां तेजी से इलेक्ट्रिक कारों (Electric Car) को लॉच कर रही है। इसी कड़ी में वोल्वो कार इंडिया (Volvo car India) ने बोर्न इलेक्ट्रिक एसयूवी सी40 रिचार्ज (Bron Electric SUV C40 Recharge) की लॉचिंग से से पर्दा हटा दिया है। वोल्वो कार इंडिया कंपनी की ओर से इनकी यह दूसरी इलेक्ट्रिक कार है। जिसमें पहले कंपनी ने पहली इलेक्ट्रिक कार एक्ससी40 रिचार्ज(XC40 Recharge) को पहले ही लॉच कर चुकी। इसको बाजार में जबरदस्त रुझान मिला था।
कीमत का खुलासा नहीं
वोल्वो कार इंडिया की ओर से C40 Recharge इलेक्ट्रिक एसयूवी का दाम कितनी होगी? इसकी जानकारी अभी नहीं दी है। कार की डिलीवरी की बात करे तो यह आने वाले सितंबर 2023 से शुरू होने की संभावना है।
सौ प्रतिशत लेदर फ्री इंटीरियर
जानकारी के मुताबिक कंपनी के बताए मानकों के मुताबिक Electric SUV C40 Recharge को एक बार के चार्ज करने पर यह 530 किलोमीटर तक जा सकती है। Electric SUV C40 Recharge के इंटीरियर और डिजाइन की बात करें, तो इसके मॉडल के भीतर कंपनी ने 100 प्रतिशत लेदर फ्री इंटीरियर डिजाइन किया है। जिसे कंपैक्ट मॉड्यूलर आर्किटेक्चर प्लेटफार्म पर बनाया है। इसी के साथ एसयूवी को स्टाइलिश क्रॉसओवर डिजाइन दिया है।
बाजार हिस्सेदारी में मिलेगी मदद
इलेक्ट्रिक SUV C40 रिचार्ज लॉच होने के बाद कंपनी के अधिकारी का कहना है कि इनके दूसरे इलेक्ट्रिक कार के लॉन्च होने के साथ वोल्वो कार इंडिया भारत की इलेक्ट्रिक कार बाजार में पकड़ को अधिक मजबूत करेगी। बता दें कि इलेक्ट्रिक मॉडल XC40 रिचार्ज की बाजार में सफलता के बाद कंपनी ने ये दूसरा Electric SUV C40 Recharge मॉडल लॉन्च किया है। यह कंपनी की बाजार में पकड़ बनाने में मदद करेगी।
Electric SUV C40 Recharge से लग्जरी इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में प्रतिस्पर्धा
आटो बाजार के जानकारों की माने तो वोल्वो कार इंडिया अपने वॉल्वो सी40 रिचार्ज के माध्यम से लग्जरी इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट बाजार में दूसरी कंपनियों के लिए प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देगी। कंपनी के पास इससे पहले XC40 रिचार्ज जैसी इलेक्ट्रिक कार है। देखा जाए तो वोल्वो कार इंडिया के पास दो इलेक्ट्रिक कार का लाइन अप बाजार में मौजूद है। वोल्वो अधिकारी C40 रिचार्ज मॉडल के माध्यम से भारत के ग्राहकों को आधुनिक तकनीक, नए डिजाइन के अलावा 100 प्रतिशत चमड़े से मुक्त इलेक्ट्रिक कार पेश करके काफी खुश हैं।