अहमदाबाद में कल RCB के लिए खेलते हुए कोहली ने अपने नाम एक विराट रिकॉर्ड दर्ज कर लिया. विराट कोहली इस सीजन में 500 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. वहीं आईपीएल के इतिहास में विराट ने सात सीजन में 500 रन बनाने का कारनामा कर लिया है. ऐसा करने वाले विराट पहले भारतीय खिलाड़ी हैं. अब आप इसे विराट की बदनसीबी ही कहेंगे कि इस खिलाड़ी के इतने शानदार प्रदर्शन के बावजूद RCB आज तक एक भी आईपीएल नहीं जीत पाई और इस साल भी उसकी उम्मीद न के बराबर है क्योंकी 10 मैचों में RCB के अबतक 6 अंक ही हैं, प्ले ऑफ में पहुँचने की किसी भी सम्भावना के लिए RCB को शेष चारों मैचों में न सिर्फ जीत हासिल करनी होगी बल्कि फिर दूसरी टीमों के नतीजों पर भी निर्भर होना होगा.
रविवार को गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 200 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी विराट कोहली की टीम ने इस टारगेट को महज 16 ओवर में ही पूरा कर लिया. आरसीबी ने यह मैच 9 विकेट से जीता। इस मैच में विराट कोहली गजब की फॉर्म में दिखे. विराट ने 44 गेंदों में शानदार 70 रन बनाए. विराट ने पारी के दौरान 6 चौके और 3 छक्के लगाए.
मौजूदा आईपीएल सीजन में विराट कोहली ने 10 पारियों में 71.42 की औसत और 147.49 की स्ट्राइक रेट से 500 रन बनाए. विराट ने एक शतक और चार अर्धशतक लगाए. विराट कोहली ने 2011 में 121.09 की स्ट्राइक रेट और 46.42 की औसत से 557 रन बनाए। साल 2013 में विराट ने 6 अर्धशतकों के साथ 634 रन बनाए. साल 2015 में विराट ने 16 मैचों में 45.91 की औसत और 130.83 की स्ट्राइक रेट से 505 रन बनाए। साल 2016 में विराट ने 973 रन बनाए. साल 2018 में 530 रन बनाए. 2023 में विराट ने 639 रन बनाए.