मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के सखा और टीम के पूर्व बल्लेबाज़ विनोद कांबली का विवादों से पुराना नाता है और इसी कारण टैलेंट होने के बावजूद उनका कैरियर समय से बहुत पहले ख़त्म हो गया था यहाँ तक कि उन्हें अपना घर बेचने की भी नौबत आ गयी थी, वो कौड़ी कौड़ी को मोहताज हो गए थे. अब एकबार फिर उनके खिलाफ उनकी पत्नी ने उनपर घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. उनपर आरोप हैं कि नशे की हालत में विनोद कांबली ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट की.
पत्नी पर कुकिंग पैन से हमला
विनोद कांबली की पत्नी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि कांबली ने नशे में उनपर कुकिंग पैन का हैंडल फेंककर मारा जिसकी वजह से वो घायल हो गयी, उनके सिर में चोट लगी है. पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक शुक्रवार दोपहर लगभग 1 बजे नशे में धुत कांबली अपनी पत्नी के बांद्रा स्थित फ्लैट पहुंचे और उनके साथ गाली गलौज करने लगे और इसी बीच उन्होंने कुकिंग पैन का हैंडल उन्हें फेंककर मारा जो उनके सिर पर जा लगा और वो घायल हो गयी. बता कि कांबली की पत्नी उनके साथ नहीं रहती हैं.
बेरोज़गार हैं कांबली
कांबली की पत्नी ने बाद में जाकर भाभा अस्पताल में अपना इलाज कराया और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। हालाँकि कांबली की तरफ से इस घटना पर अभी बयान या स्पष्टीकरण सामने नहीं आया है. बता दें कि कुछ समय पहले कांबली ने कहा था कि वो बेरोज़गार हैं और सिर्फ BCCI से मिल रही पेंशन के भरोसे अपने दिन गुज़ार रहे हैं. कुछ दिन पहले भी वो नशे में ड्राइव करने के मामले में सुर्ख़ियों में आ चुके हैं. बता दें कि कांबली ने भारत के लिए 17 टेस्ट और 104 एकदिवसीय मैच खेले हैं. भारत के लिए उन्होंने अपना आखरी मैच 23 साल पहले खेला था.