नए साल के जश्न से ठीक पहले बुधवार को उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में उस समय बड़ा हादसा हो गया जब भीमताल-रानीबाग रोड पर आमडाली के पास हल्द्वानी रोडवेज की एक बस अनियंत्रित होकर 1500 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में दो महिलाओं और एक बच्चे समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बाकी 24 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा इतना भीषण था कि बस में सवार सभी 28 लोग चारों तरफ बिखर। सूचना मिलने पर राहत एवं बचाव दल मौके पर पहुंचा और सभी घायलों को खाई से निकालकर अस्पताल पहुंचाने की प्रक्रिया शुरू कर दी।
जानकारी के मुताबिक जिस बस का एक्सीडेंट हुआ है, वह हल्द्वानी डिपो की है। यह बस प्रतिदिन सुबह साढ़े सात बजे हल्द्वानी से पिथौरागढ़ के लिए रवाना होती है और रात वहीं रुकने के बाद अगले दिन सुबह छह बजे हल्द्वानी लौटती है। बताया जा रहा है कि इस हादसे में बस चालक रमेश चंद्र पांडे और कंडक्टर गिरीश दानी भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
यह हादसा ऐसी जगह हुआ जहां खड़ी पहाड़ी है इसलिए घायलों को नीचे से ऊपर लाना काफी मुश्किल हो गया है। ऐसे में राहतकर्मी रस्सी के सहारे घायलों को कंधों पर रखकर ऊपर ला रहे हैं। पुलिस के मुताबिक ज्यादातर घायलों को निकालकर सीएचसी ले जाया गया, जहां से कुछ घायलों की हालत गंभीर होने पर उन्हें बड़े अस्पताल रेफर कर दिया गया। फिलहाल मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
प्रशासन के मुताबिक हादसे की गंभीरता को देखते हुए एक तरफ सुशील तिवारी अस्पताल को अलर्ट पर रखा गया है, वहीं हल्द्वानी से 15 एंबुलेंस मौके पर भेजी गई हैं। एसपी सिटी नैनीताल डॉ. जगदीश चंद्र के मुताबिक गंभीर रूप से घायलों को हायर सेंटर भेजा जा रहा है। उन्होंने अब तक 24 यात्रियों को बचा लिया है। वहीं बनभूलपुरा एसएचओ नीरज भाकुनी ने चार लोगों की मौत की पुष्टि की है। हादसे की जानकारी मिलने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने सोशल मीडिया पर दुख जताते हुए प्रशासन को तत्काल राहत और बचाव कार्य के निर्देश दिए हैं।