योगी सरकार के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने निकाय चुनाव में OBC आरक्षण पर हाईकोर्ट के फैसले पर खुले तौर पर असहमति जताई है. योगी के मंत्री ने कहा कि अदालत के आदेश पर हमने आयोग बना दिया है लेकिन हाईकोर्ट की कुछ बातों से हम सहमत नहीं हैं. वहीँ उन्होंने इस मुद्दे पर समाजवादी पार्टी पर भी निशाना साधा है. उन्होंने सपा पर निजी स्वार्थों के चलते कोर्ट में याचिका डालने का आरोप लगाया है.
OBC आरक्षण चुनाव नहीं
बता दें कि हाईकोर्ट के फैसले के बाद OBC आरक्षण को लेकर राजनीति काफी तेज़ हो गयी है, सरकार और विपक्ष इस मुद्दे पर एक दूसरे पर इल्ज़ामतराशी में लगी हुई हैं. उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री ने कहा कि हर कोई यह जनता है कि OBC आरक्षण को लेकर किसने याचिका डाली, उसका किस पार्टी से ताल्लुक है. एके शर्मा ने कहा हमने अदालत के आदेश को माना है लेकिन उसकी कुछ बातों से सहमत नहीं हैं और राहत के लिए सुप्रीम कोर्ट से अपील की है. उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार OBC आरक्षण के बिना निकाय चुनाव को तैयार नहीं है.
सपा पर लगाया स्वार्थ की राजनीति का आरोप
एके शर्मा ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने निजी स्वार्थों के चलते हाइकोर्ट में याचिका डाली थी. अदालत ने जो आदेश दिया है हम उसका सम्मान करते हैं लेकिन हम बता देने चाहते हैं कि समाजवादी पार्टी ने कभी भी पिछड़ा और अति पिछड़ा वर्ग के बारे में नहीं सोचा। यह सपा ही थी जिसने प्रमोशन में रिजर्वेशन का विरोध किया। सपा ने एकबार फिर रूकावट डाली है. एके शर्मा ने कहा कि भाजपा ने बिना किसी भेदभाव के हमेशा हर वर्ग के विकास के बारे में सोचा है, उसने कभी समुदाय आधारित राजनीती नहीं की है.