depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

UP Board Result: कल जारी होगा यूपी बोर्ड का रिजल्ट, मेरठ सहित 17 जिलों के छात्रों का इंतजार होगा खत्म

उत्तर प्रदेशUP Board Result: कल जारी होगा यूपी बोर्ड का रिजल्ट, मेरठ सहित...

Date:

मेरठ। यूपी बोर्ड 2023 का रिजल्ट कल 25 अप्रैल को जारी होगा। कल मंगलवार को मेरठ समेत 17 जिलों के छात्रों का इंतजार खत्म हो जाएगा। परिणाम देखने के लिए छात्र-छात्राओं को सिर्फ यह काम करना होगा।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कल यानी मंगलवार 25 अप्रैल को दोपहर 1:30 बजे परिणाम जारी करेगा। परिषद सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने बताया कि निकाय चुनाव के चलते चुनाव आयोग की अनुमति के बाद परिणाम घोषणा का निर्णय लिया गया है। मेरठ जिले में कुल 85,765 हजार छात्र परीक्षा के लिए पंजीकृत हैं। जिनमें हाईस्कूल के 43,401 हजार छात्र व इंटरमीडिएट के 42,364 हजार छात्र परीक्षा हैं।

मेरठ रीजन के 17 जिलों में 11,29,838 लाख छात्र पंजीकृत

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के क्षेत्रीय कार्यालय मेरठ के अंतर्गत आने वाले 17 जिलों में कुल 11 लाख 29 हजार 838 छात्र पंजीकृत हैं। जिनमें हाईस्कूल के पांच लाख 98 हजार 167 छात्र, जबकि इंटरमीडिएट के पांच लाख 31 हजार 671 छात्र परीक्षा देंगे।

ये है मेरठ रीजन के यूपी बोर्ड छात्रों की जिलेवार स्थिति

यूपी बोर्ड के मेरठ रीजन आफिस के मुताबिक मेरठ में 85,765 हजार छात्र, गाजियाबाद में 53,124 हजार छात्र, गौतमबुद्धनगर में 41,970 हजार छात्र, बागपत में 31,792 हजार छात्र, हापुड़ में 29,903 हजार छात्र, मुजफ्फरनगर में 61,299 हजार छात्र, सहारनपुर में 74,143 हजार छात्र, फिरोजाबाद में 85,560 हजार छात्र, आगरा में 1,26,788 लाख छात्र, मैनपुरी में 68,076 हजार छात्र, इटावा में 63,022 हजार छात्र, मथुरा में 80,404 हजार छात्र, अलीगढ़ में 11,6748 हजार छात्र, हाथरस में 51,098 हजार छात्र, कासगंज में 42,574 हजार छात्र, बुलंदशहर में 91,618 हजार छात्र और शामली में 25,950 हजार छात्रों ने परीक्षा दी थी। यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम घोषित होने के बाद छात्र अपना परीक्षा परिणाम upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर देख सकेंगे।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

MI पर इस जीत से GT को कुछ अलग ही ख़ुशी मिली

2022 के सीजन में हार्दिक पांड्या ने बतौर कप्तान...

केजरीवाल की रिमांड 1अप्रैल तक बढ़ी, हाईकोर्ट से भी नहीं मिली राहत

प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को...

फिर राजनीति करेंगे एक्टर गोविंदा, शिवसेना शिंदे गुट में हुए शामिल

2004 में राजनीती में कदम रखने वाले बॉलीवुड एक्टर...

रामपुर सीट पर भी सस्पेंस, क्या अखिलेश खुद उतरेंगे मैदान में

उत्तर प्रदेश में कई ऐसी सीटें हैं जिन्हें VIP...