depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

Umesh Pal murder case में शामिल शूटर का फूफा पुलिस मुठभेड़ में घायल

उत्तर प्रदेशUmesh Pal murder case में शामिल शूटर का फूफा पुलिस मुठभेड़ में...

Date:

लखनऊ। उमेश पाल हत्याकांड में शामिल अतीक अहमद गैंग के सहयोगी और उमेश पाल हत्याकांड में शामिल शूटर अरबाज के फूफा को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। शूटर के फूफा के पैर में गोली लगी है। उसको पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है।

पुलिस के मुताबिक घायल पर 50 हजार का इनाम घोषित था। व्यापारी से एक लाख रुपये रंगदारी मांगने के केस में फरार चल रहा था। मटौंध थाना क्षेत्र के त्रिवेणी गांव में बाईपास के पास एसओजी और थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए शहर के मर्दननाका निवासी वहीद अहमद (45) पुत्र शहीद को गिरफ्तार कर लिया।


मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। उसके पास से 315 बोर तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस के मुताबिक आरोपी वहीद ने पुलिस पर फायर किया, जिसकी जवाबी कार्रवाई में उसे गोली लगी। आरोपी मध्य प्रदेश सीमा में घुसने की फिराक में था।


आरोपी पर था 50 हजार का इनाम

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी वहीद अहमद पर कई केस दर्ज हैं। हाल ही में छह मार्च को व्यापारी व कालवनगंज निवासी श्याम गुप्ता ने एक लाख रुपये रंगदारी मांगने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी। 50 हजार रुपये इनाम घोषित था।

उमेश पाल हत्याकांड में शामिल शूटर अरबाज का फूफा

एसपी के मुताबिक आरोपी वहीद अहमद प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड में शामिल और पुलिस मुठभेड़ में मारे गए शूटर अरबाज का फूफा है। अतीक अहमद गैंग का सहयोगी रहा है। कुछ साल पूर्व बांदा जेल में बंद रहे गुड्डू मुस्लिम का भी सहयोग करता था। उससे जेल मिलने जाता था और सुविधाएं मुहैया कराता था।

गैंग के सदस्यों को खोज रही पुलिस

एसपी अभिनंदन का कहना है कि माफिया अतीक अहमद गैंग का सहयोग करने में जो भी जुड़े हैं। उन पर पुलिस काम कर रही है। एसओजी समेत पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं। परोक्ष और अपरोक्ष रूप से जो भी गैंग का सहयोगी है। उनके विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की जाएगी। इनामी वहीद अहमद की गिरफ्तारी इसी क्रम में हुई है।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

अजय राय आर्टिफिशियल कांग्रेसी, प्रियंका होती तो कुछ बात होती

अमित बिश्नोईकांग्रेस पार्टी ने प्रधानमंत्री मोदी को मात देने...

चैम्पियन चेन्नई के आगे RCB पस्त

नए कप्तान के नेतृत्व में चैम्पियन चेन्नई ने IPL...

SBI ने डेबिट कार्ड्स पर बढ़ाया एनुअल चार्ज

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक...

वरुण अपनी माँ के लिए करेंगे चुनाव प्रचार, नहीं लड़ेंगे चुनाव

फाइनली अब ये स्पष्ट हो गया है कि पीलीभीत...