मुज़फ़्फरनगर। जिले में आज बुधवार को दिन निकलते ही एक सड़क हादसे में महिला सहित चार लोगों की मौत हो गयी। जबकि दो घायल हो गये। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया। जबकि मृतकों के शवों पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस घटना की छानबीन कर रही है। जिले के थाना तितावी क्षेत्र के पानीपत खटीमा राजमार्ग पर काजीखेड़ा गांव के पास अनियंत्रित ट्रक ने बस को ओवरटेक करने के प्रयास में सामने से आ रही तीन बाइकों को टक्कर मारकर उड़ा दिया। हादसे का शिकार हुई तीनों बाइकों पर छह लोग सवार थे। जिसमें हादसे में इस छह लोगों में से एक महिला सहित चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है। जानकारी के अनुसार आज बुधवार सुबह एक ट्रक मुजफ्फरनगर से शामली जा रहा था। ट्रक पानीपत खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग पर जब काजीखेड़ा के पास पहुंचा तो ट्रक चालक ने बस को ओवरटेक करने के लिए स्पीड बढ़ा दी।
जिससे सामने से आर रहे बाइक सवार में सवार छह लोगों को टक्कर मारकर उड़ा दिया। बाइक पर ट्रक की टक्कर लगते ही सभी छह लोग सड़क पर इधर उधर जा गिरे। जोरदार धमाके की आवाज सुनकर खेतों में काम कर रहे लोग मौके की ओर दौड़े। मामले की सूचना थाना तितावी पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने 108 एंबुलेंस से घायलों को हॉस्पिटल भिजवाया। हादसे में दंपति सहित चाल की मौत हुई है। जबकि दो घायल हुए हैं। जिनका कि इलाज चिकित्सालय में चल रहा है।
मृतकों की पहचान विनीत निवासी तितावी, मीनू पत्नी विनीत निवासी तितावी, विक्की नगला नूनाखेड़ा, नितिन निवासी नगला नूना खेड़ा बताये जा रहे है।