पूर्व विधायक के कोल्ड स्टोरेज में हुए धमाके में अब तक सात के मरने की सूचना

उत्तर प्रदेशपूर्व विधायक के कोल्ड स्टोरेज में हुए धमाके में अब तक सात...

Date:

मेरठ। बसपा से पूर्व विधायक रहे चंद्रवीर सिंह का दौराला क्षेत्र में जनशक्ति कोल्ड स्टोरेज है। आज दोपहर कोल्ड स्टोरेज में लिंटर डाला जा रहा था। इसी दौरान अचानक से धमाका हुआ और अचानक लिंटर की शटरिंग गिर गई। जिसमें पूरा मलबा नीचे मजदूरों के ऊपर आ गिरा। सूचना पर पुलिस और स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंचे। मलबे में दबे मजदूरों को निकालने का काम शुरू किया गया।

मिली सूचना के अनुसार अभी तक 7 मजदूरों की मलबे में दबकर मौत हो चुकी है। जबकि अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। जेसीबी मशीन से मलबा हटाकर नीचे दबे लोगों को निकालने का काम जारी है। इस घटना के बारे में जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बयान दिया है। जिलाधिकारी दीपक मीणा के मुताबिक अभी तक मरने वालों की संख्या 5 बताई जा रही है।

हादसे के बाद पूर्व विधायक चंद्रवीर की तबीयत खराब

कोल्ड स्टोर स्वामी पूर्व विधायक चंद्रवीर सिंह की बेटी मनीषा अहलावत ने बताया कि कोल्ड स्टोर पर कर्मचारियों ने काम शुरू किया था। कोल्ड स्टोर हादसे के बाद चंद्रवीर की तबीयत खराब हो गई है। जिससे वे मौके पर पहुंच नहीं पा रहे हैं।

सूचना मिलने पर घटनास्थल पर एसएसपी रोहित सिंह सजवाण और केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान पहुंचे। डा. संजीव बालियान ने घटनास्थल पर मौजूद मजदूरों से बातचीत की और घटना के बारे में जानकारी ली है। मलबे से सभी लोगों को निकालकर अस्पताल भेजा जा चुका है। रेस्क्यू जारी है।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

राहुल गाँधी नाखून काटकर शहीद बनाना चाहते हैं: भाजपा

कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने संसद सदस्यता छीने जाने...

Share market close: Sensex 126 अंकों की बढ़त के साथ बंद, Nifty ने लगाई 40 अंकों की छलांग

नई दिल्ली। आज सोमवार को सेंसेक्स 126.76 यानी 0.22...