2024 के लोकसभा चुनावों की तैयारियों को मज़बूती देने के लिए भाजपा यूपी में बड़े सांगठनिक बदलाव कर सकती है. जानकारी के मुताबिक ये बदलाव 15 मार्च तक हो सकते हैं. ये बदलाव ज़िले स्तर तक होने वाले हैं और इसके लिए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने एक विशेष फार्मूला भी तैयार किया है. इस फॉर्मूले के तहत पदों से उन लोगों को हटाया जायेगा जो काफी समय से पदों पर जमे बैठे हैं.
कभी जारी हो सकती है सूची
जानकारी के मुताबिक बदलावों की यह सूची कभी भी जारी की जा सकती है, जिसे लेकर पार्टी के बहुत से नेताओं के मन में धुकधुकी बनी हुई है. इन बदलावों के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने ‘तीन फार्मूले’ बनाए हैं जिनके मुताबिक लंबे समय तक पद पर बैठे व्यक्ति को हटाया जाएगा, कामचोर और अक्षम लोगों को हटाया जायेगा और जो जिन लोगों को लम्बे समय से मौका नहीं मिला है उन्हें मुख्य भूमिका में लाया जाएगा. खबर है कि प्रदेश मंत्री सुब्रत पाठक, प्रियंका रावत और जेपीएस राठौर को संगठन से निकालकर चुनावी राजनीती में लाया जायेगा। इनमें से सुब्रत पाठक को कन्नौज और प्रियंका रावत को बाराबंकी से लोकसभा चुनाव लड़ाने की बात हो रही है.
इनका बढ़ सकता है कद
इसके अलावा प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष सिंह, प्रकाश पाल और ब्रज बहादुर का कद बढ़ सकता है. इसके अलावा मानवेंद्र सिंह, श्रीकांत शर्मा और सुरेश राणा भी प्रदेश महामंत्री पद की दौड़ में हैं. युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशुदत्त द्विवेदी, किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कामेश्वर सिंह और एससी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र कनौजिया को भी मूल संगठन में जिम्मेदारी मिल सकती है.इसके अतिरिक्त तीन से चार क्षेत्रीय अध्यक्ष पिछड़ी जाति से बनाये जायेंगे वहीँ एक क्षेत्र में ब्राह्मण और एकमें ठाकुर को क्षेत्रीय अध्यक्ष पद की कमान सौंपी जा सकती है.