भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा कार्यकाल विस्तार के बाद आज गाजीपुर में जहाँ उन्होंने योगी सरकार को हीरा (HIRA ) बताया और साथ ही उन्होंने HIRA का मतलब भी बताया। नड्डा ने H का मतलब हाइवे, I का मतलब इनफार्मेशन वे, R का मतलब रेलवे और A का मतलब एयरवे बताया। नड्डा ने आगे कहा कि अब तो इसमें वाटर वे भी शामिल हो चूका है, उनका मतलब गंगा विलास क्रूज़ से था.
सपा के कटोरे में था छेद
इस मौके पर उन्होंने समाजवादी पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि अखिलेश सरकार के दौरान केंद्र विकास के लिए पैसा देता था सपा के कटोरे में छेद था, वहां से पैसा कहीं और निकल जाता था लेकिन उनपर काम नहीं होता था. उन्होंने कहा कि प्रदेश में पहले गुंडा और माफियाराज का आतंक था, लेकिन डबल इंजन की सरकार आते ही इन लोगों के हौसले पस्त हो चुके हैं, अब यूपी की जनता ने माफिया राज का तिरस्कार कर विकासवाद को आगे बढ़ाया है.
माफिया राज का प्रतीक है गाज़ीपुर का सांसद
नड्डा ने गाज़ीपुर के बसपा सांसद अफ़ज़ाल अंसारी पर हमला करते हुए कहा कि यहाँ का जो सांसद है उसका इस इलाके के विकास से कोई लेना देना नहीं है, इन लोगों ने इलाके को दोनों हाथों से लुटा है, ये लोग माफिया राज के प्रतीक हैं, इनके जेल में जाने प्रदेश में शांति आयी है. नड्डा ने कहा कि प्रजातंत्र में मतों का सही प्रयोग करना बहुत महत्वपूर्ण होता है क्योंकि अगर गलत जगह बटन दबने से माफिया राज आ जाता है और सही बटन दबने से गुंडा राज खत्म हो जाता है. नड्डा ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता ने सही बटन दबाया और डबल इंजन वाली सरकार खड़ी कर दी. भाजपा अध्यक्ष ने दावा किया कि गाजीपुर में जितना विकास भाजपा सरकार में हुआ है उतना पहले कभी भी नहीं हुआ.