दिल्ली के कंझावला की दुर्दांत घटना का शोर अभी थमा भी नहीं था कि उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में ईस्टर्न पेरीफेरल हाईवे पर एक लड़की की सिर कुचली हुई लाश मिली है. अब ये एक एक्सीडेंट की वारदात है या फिर हत्याकांड इसकी जांच अभी पुलिस कर रही है. दरअसल कोट दादरी थाना क्षेत्र में पुलिस को एक शव मिला है जिसका सिर गाड़ी के टायर से कुचला गया था.
पुलिस परेशान, हत्या का केस दर्ज करे या एक्सीडेंट का
पुलिस को शुरूआती जाँच में हत्या के बाद शव को फेंकने और गाड़ी से सिर को कुचलने का मामला लग रहा है. पुलिस के मुताबिक उसे सुबह एक काल PCR पर मिली थी, पुलिस जब वारदात की जगह पर पहुंची उसे लड़की की सिर कुचली लाश पड़ी हुई मिली, घटनास्थल पर कोई भी वाहन नहीं था. पुलिस ने लाश को कब्ज़े में लेकर जाँच शुरू कर दी है, पुलिस का यह भी कहना है कि यह एक एक्सीडेंट भी हो सकता है. लड़की की पहचान अभी नहीं हुई है. सिर कुचले होने के अलावा लड़की के शरीर पर रगड़ के निशान भी हैं, लड़की के शिनाख्त की कोशिश की जा रही है.
कल दिल्ली में हुई थी शर्मनाक घटना
बता दें कि कल दिल्ली दिल्ली के कंझावला एक लड़की के साथ पांच युवकों ने वहशियाना हरकत की थी, इन शोहदों ने पहले अपनी कार से लड़की की स्कूटी को टक्कर मारी और फिर उस लड़की को चार किलोमीटर तक सड़क पर घसीटते रहे, लड़की की मौत हो गयी. हालाँकि बाद में उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इन सिरफिरों पर हलकी धाराओं में केस दर्ज किया है जिसपर बवाल मचा हुआ है. लड़की के परिवार वाले इसे मात्र एक्सीडेंट का केस नहीं बता रहे हैं। उनका मानना है कि पुलिस मामले को हल्का करने की कोशिश में असली बात छुपा रही है.