Namaz in Meerut Complex : मेरठ में कॉप्लेक्स में नमाज पढ़ने के विरोध में हिजामं के सदस्यों ने पढ़ी हनुमान चालीसा

मेरठ। लखनऊ के लुलु मॉल में नमाज पढ़ने का मामला अभी शांत नहीं हुआ कि मेरठ के एक कॉप्लेक्स में भी नमाज अदा करने का मामला सामने आया है। इसकी शिकायत भाजपा नेताओं ने डीजीपी से की तो प्रदेश के पुलिस मुखिया ने संज्ञान लेते हुए मेरठ पुलिस अधिकारियों से पूरी रिपोर्ट मांगी है। वहीं कॉप्लेक्स में नमाज अदा किए जाने की जानकारी के बाद आज हिंदू जागरण मंच के कुछ पदाधिकारी भी कॉप्लेक्स पहुंच गए और वहां पर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करने लगे। हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारियों द्वारा कॉप्लेक्स में हनुमान चलीसा पढ़े जाने की जानकारी हुई तो पुलिस अधिकारी मौके पर दौड़ पड़े। थाना नौचंदी प्रभारी मौके पर पहुंचे और हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारियों को अपने साथ थाने ले आए।
Read also: Monsoon Update: 27 से फिर सक्रिय होगा मानसून,अगस्त के पहले सप्ताह झमाझम के आसार
कॉप्लेक्स में नमाज अदा करने के विरोध में आज सोमवार को हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। मेरठ के गढ़ रोड स्थित कॉप्लेक्स में एक व्यक्ति का नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल हुआ था। किसी ने एसएसपी मेरठ को फोन कर जानकारी दी कि हिंदू जागरण मंच के सदस्य कॉम्प्लेक्स में हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं। एसएसनी ने थाना पुलिस को तुरंत मौके पर पहुंचने के आदेश दिए। थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सदस्यों को उठाकर और थाने ले गए। बता दें कि कुछ दिन पूर्व लखनऊ के लुलु मॉल में नमाज पढ़े जाने का मामला तूल पर था। लेेकिन उसके बाद अब मेरठ के नौचंदी थाना क्षेत्र में गढ़ रोड स्थित एक कॉम्प्लेक्स में नमाज पढ़े जाने का मामला सामने आया। इसी के विरोध में आज हिंदू जागरण मंच के महानगर अध्यक्ष सचिन सिरोही और अन्य कार्यकर्ता कॉप्लेक्स पहुंचे और हनुमान चालीसा का पाठ किया। इस दौरान आसपास के व्यापारी एकत्रित हो गए। सूचना पर पहले चौकी प्रभारी और इसके बाद थाना प्रभारी आ गए।