मेरठ। मेरठ पुलिस ने प्रियंका गांधी के पीए संदीप कुमार को नोटिस भेजा है। पुलिस ने संदीप से तीन दिन में जवाब मांगा है। अगर तीन दिन में जवाब नहीं दिया तो आगे की कार्रवाई मेरठ पुलिस करेगी।
बिंग बॉस से चर्चा में आई कांग्रेसी नेत्री अर्चना गौतम से बदतमीजी कर जातिसूचक शब्द कहे जाने के आरोप के मामले में प्रियंका गांधी के पीए संदीप सिंह को नोटिस जारी किया है। सीओ ने तीन दिन के अंदर उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने के लिए कहा है, अन्यथा विवेचनात्मक कार्रवाई करने की बात नोटिस में कही गई है।
रियलिटी शो बिग बॉस से चर्चा में आईं और कांग्रेस टिकट पर हस्तिनापुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ीं, अर्चना गौतम के पिता गौतम बुद्ध ने कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के पीए संदीप कुमार के खिलाफ परतापुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।
उनका आरोप था कि प्रियंका गांधी के बुलावे पर मेरी बेटी अर्चना गौतम 26 फरवरी 2023 को कांग्रेस महाअधिवेशन में भाग लेने के लिए रायपुर गई थीं, जहां पर बेटी ने राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी से मिलने का समय उनके पीए संदीप सिंह से मांगा था, लेकिन उन्होंने प्रियंका से मिलवाने से मना कर दिया और बेटी से बदतमीजी से बात करते हुए जातिसूचक व अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया। सीओ ब्रह्मपुरी शुचिता सिंह ने पीए संदीप सिंह को नोटिस जारी किया है।
प्रियंका गांधी के PA को पुलिस ने भेजा नोटिस, जवाब नहीं देने पर बढ़ेगी मुश्किलें
Date: