depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

मेरठ महापौर सीट OBC के लिए आरक्षित, नगर पालिकाओं में बदले समीकरण

उत्तर प्रदेशमेरठ महापौर सीट OBC के लिए आरक्षित, नगर पालिकाओं में बदले समीकरण

Date:

मेरठ। उत्तर प्रदेश सरकार ने शाम को निकाय चुनाव आरक्षण सूची जारी कर दी गई है। मेरठ महापौर सीट ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षित रखी है। नगर पालिका मवाना अनारक्षित और सरधना नगर पालिका पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित की गई है।

महापौर सीट पहले भी पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित थी। जिसके चलते पार्टियों में ओबीसी वर्ग के दावेदारों ने आवेदन किया था। बता दें सुप्रीम कोर्ट द्वारा निकाय चुनाव को हरी झंडी मिलने के बाद दोबारा से आरक्षण जारी किया गया है।

बात मेरठ के नगर पंचायतों की बात करें तो हस्तिनापुर अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित की गई है। दौराला अनारक्षित, खरखौदा अनारक्षित, बहसूमा अनुसूचित जाति, परीक्षितगढ़ अनारक्षित, करनावल पिछड़ा वर्ग, फलावदा पिछड़ा वर्ग और लावड़ पिछड़ा वर्ग महिला के आरक्षित की गई है।

जबकि सिवालखास महिला, किठौर महिला और हर्रा नगर पंचायत अनारक्षित रखी गई है। इन सीटों के आरक्षण को लेकर किसी को आपत्ति है तो वह छह अप्रैल की शाम छह बजे तक आपत्ति कर सकता है। इसके बाद फाइनल आरक्षण जारी की जाएगा।

आरक्षण में बदलाव से बिगड़े दावेदारों के समीकरण

निकाय चुनाव की तारीख तय नहीं है। सुप्रीम कोर्ट आदेश के बाद जारी की गई आरक्षण सूची में काफी बदलाव हुए है। इससे निकाय चुनाव की तैयारी कर रहे भावी उम्मीदवारों को झटका लगा है। मेरठ में नगर निगम के महापौर सीट के लिए भाजपा में काफी मारामारी मची हुई है

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related