कोलकाता में इन दिनों चल रही समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के अंतिम दिन पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रिय कार्यकारिणी में तय किया गया है कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी अपने उन सहयोगियों के साथ जो इस समय हैं, मिलकर प्रदेश की सभी 80 सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ेगी। अखिलेश ने यह भी कहा कि जाति को हम भुला नहीं सकते, ये हमारी और आपकी सच्चाई है, कांग्रेस पार्टी ने अगर धोखा न किया होता तो देश में जातिवार जनगणना हो चुकी होती।
बिजली संकट पर ये बोले अखिलेश
सपा प्रमुख ने उत्तर प्रदेश में बिजली संकट पर बोलते हुए कहा कि भाजपा को जब वोट चाहिए होते हैं तो ये लोगों से वादे करती है, यूपी में भाजपा की डबल इंजन सरकार है, इसके बावजूद यूपी में गंभीर बिजली संकट खड़ा हो गया है. भाजपा ने बिजली कर्मचारियों से चुनाव के समय उनकी सभी मांगे मानने का वादा किया था लेकिन आज भाजपा सरकार की वादाखिलाफी के बाद बिजली कर्मी आंदोलित हैं. मैं पूछना चाहता हूँ कि पुलिस वाले जाकर क्या पावर स्टेशन चलाएंगे, क्या पुलिस लाइन डिस्ट्रीब्यूशन देखेगी, जो पुलिस कानून व्यवस्था नहीं ठीक कर पा रही है वो बिजली कैसे ठीक करेगी.
भाजपा की वाशिंग मशीन में धुल जाते हैं सब पाप
अखिलेश ने कहा कि उत्तर प्रदेश जिसने देश को प्रधानमंत्री दिया है वहां सबसे ज़्यादा मंहगाई है, सबसे ज़्यादा बेरोज़गारी है. जो भी दल उनके खिलाफ खड़ा दिखाई दे रहा है उसके खिलाफ ED, सीबीआई, इनकम टैक्स। इसलिए सभी लोगों ने सर्वसम्मति से फैसला लिया है कि भारतीय जनता पार्टी को सभी सीटों पर हराया जायेगा। आज़म खान पर पूछे गए सवाल पर अखिलेश ने कहा कि भाजपा के साथ जो चला जाता है वो उनकी वाशिंग मशीन में धुल जाता है, उनके खिलाफ ED, सीबीआई और इनकम टैक्स की कोई कार्रवाई नहीं होती वहीँ विपक्षी पार्टियों के नेताओं को झूठे केस में फंसाकर उनपर केंद्रीय एजेंसियों से छापे डलवाकर डराने का काम करती है.
कांग्रेस को अपनी भूमिका खुद तय करनी है
अखिलेश ने कहा कि आज देश में बंगाल के बाद पोलिटिकल अन्याय अगर कहीं सबसे ज़्यादा हो रहा तो वो उत्तर प्रदेश में हो रहा है. भाजपा के खिलाफ फ्रंट बनाने को लेकर पूछे गए सवाल पर अखिलेश ने कहा कि देश के कई राज्यों की क्षेत्रीय पार्टयों के नेता इस प्रयास में लगे हुए हैं कि कोई एक फ्रंट तैयार किया जाय जो मज़बूती से भाजपा से मुकाबला कर सके. अखिलेश ने कहा कि जहाँ तक कांग्रेस पार्टी का सवाल है तो वो एक राष्ट्रीय पार्टी है वो अपनी भूमिका को खुद तय करे.