2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. इसी सिलसिले में समाजवादी पार्टी ने अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक पश्चिम बंगाल की राजधानी कलकाता में बुलाई है. बैठक में शामिल होने पहुंचे सपा प्रमुख ने भाजपा सरकार पर हमला करते हुए कहा कि जिस पार्टी से उसे खतरा महसूस होता है उसके नेताओं के घरों पर ED, सीबीआई और इनकम टैक्स के छापे डलवा देती है. कोलकाता पहुँचने पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री किरणमय नंदा ने उनका स्वागत किया। समाजवादी पार्टी अब सिर्फ यूपी में ही पार्टी को सीमित नहीं रखना चाहती और यही वजह है कि पार्टी के कई कार्यक्रम दुसरे राज्यों में भी आयोजित होने लगे हैं.
यूपी में ज़्यादा सीटें जीतना लक्ष्य
कोलकाता पहुंचे अखिलेश यादव ने कहा कि यह तैयारी है कि 2024 में उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ज्यादा सीटें कैसे जीते। भाजपा लगातार संविधान और लोकतंत्र पर हमला कर रही है, विपक्ष की आवाज को दबाने का काम कर रही है। अखिलेश ने कहा कि अगर आज देश की आर्थिक व्यवस्था पीछे जा रही है तो भारत सरकार ही उसकी जिम्मेदार है। पूरे देश की जनता अब बीजेपी को हटाना चाहती है।
केंद्रीय एजेंसियों के छापे पोलिटिकल
विपक्षी नेताओं के घरों पर पड़ रहे केंद्रीय एजेंसियों के छपें को पोलिटिकल बताते हुए सपा प्रमुख ने कहा कि यहां तो कम लोग जेल में है, उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के बहुत सारे विधायक, नेता झूठे मुकदमों में जेल में है। भाजपा जिस दल से घबरा जाती है उसके घर पर ईडी, इनकम टैक्स, सीबीआई भेज देती है। उन्होंने कहा कि वो मुख्यमंत्री ममता जी भी मिलेंगे। प्रस्ताव के बारे में पूछने पर अखिलेश ने कहा कि यह तो वो अभी नहीं बता सकते कि उनसे क्या बात होगी। उन्होंने कहा कि आप भले ही इसे विपक्षी एकता का नाम दे सकते हैं लेकिन यूपी और केंद्र से भाजपा का जाना अब तय हो चूका है.