BJP सरकार है तो सवाल सपा से पूछा जायेगा क्या? नोटिस पर नेहा का जवाब

उत्तर प्रदेशBJP सरकार है तो सवाल सपा से पूछा जायेगा क्या? नोटिस पर...

Date:

कानपूर देहात में हुई लोमहर्षक घटना जिसमें पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के सामने अपनी झोपडी को तोड़ने से बचाने के लिए संघर्ष कर रही माँ-बेटी उसी झोपडी में आग लगने से जलकर ख़ाक हो जाती हैं, आग कैसे लगी इसके अलग दावे हैं लेकिन इस घटना को लेकर लोकप्रिय लोकगायिका नेहा सिंह ने एक वीडियो बनाया जिसका शीर्षक यूपी में का बा सीजन 2 था. इस वीडियो में नेहा राठौर ने अपने संगीतमय अंदाज़ में कुछ कड़वे सवाल किये जिसके बाद उन्हें अब पुलिस ने नोटिस थमाया है और सात सवालों का जवाब माँगा है. नेहा राठौर ने इस नोटिस का जवाब देते हुए कहा कि ऐसी नोटिसों से वो डरने वाली नहीं।

सरकार को लगी है मिर्ची

लोक गायिका नेहा राठौर ने कहा कि एक लोक गायिका के रूप में मैंने अपनी सामजिक ज़िम्मेदार निभाई है. उन्होंने कहा कि मैं अपने वीडिओज़ में आम जन के मुद्दे उठाती हूँ और आगे भी इसी तरह उठाती रहूंगी। नेहा ने कहा कि मेरे सवालों से सरकार को मिर्ची लगी है और यह नोटिस मुझे डराने के लिए भेजी गयी हैं लेकिन मैं डरने वाली नहीं। लोक गायिका ने कहा कि जब प्रदेश में भाजपा की सरकार है तो सवाल समाजवादी पार्टी से नहीं पूछें जायेंगे। उन्होंने कहा कि मैं न किसी के पक्ष में और न विपक्ष में. मेरा काम समाज में जो हो रहा है उससे जनता को आगाह करना और हर गलत काम पर सवाल पूछना है.

जैसे सवाल वैसे मिलेंगे जवाब

पुलिस ने नेहा राठौर के दिल्ली निवास पर नोटिस पकड़ाया। राठौर इसका वीडियो भी ट्वीट किया है. नेहा सिंह ने बताया कि हाँ मुझे का बा सीजन 2 के लिए नोटिस भेजा गया है, अब जैसा नोटिस आया है उसी तरह का जवाब भी दिया जाएगा. नेहा सिंह ने कहा कि यह लोग कह रहे हैं कि मैं सरकार को टारगेट कर रही हूँ जबकि यह लोग मुझे जान बूझ कर टारगेट करते हैं. मैं इससे डरने वाली नहीं. नेहा ने कहा कि सरकार से सवाल करना अब गलत हो गया है. सौहार्द बिगाड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कहा कि मैं ऐसा क्यों करूंगी, क्या किसी बात पर सवाल उठाना सामाजिक सौहार्द बिगाड़ना होता है. नेहा को भेजे गए इस सरकारी नोटिस का राजनीतिकरण होना लाज़मी है. विपक्षी पार्टियां इस मुद्दे पर नेहा सिंह राठौर के साथ खड़ी हुई हैं.

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

NCR में बढ़ा Corona संक्रमण, 10 और 11 अप्रैल को राष्ट्रव्यापी मॉक ड्रिल

नई दिल्ली। एनसीआर और देश में कोरोना संक्रमण के...

किसानों को धोखे पर धोखा दे रही है भाजपा सरकार: अखिलेश यादव

जबसे उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार बनी है तब...

भारतीय सेना ने नाकाम की तंगधार में घुसपैठ की कोशिश की नाकाम, एक आतंकी ढेर

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना को एक बड़ी...