मथुरा। भगवान श्रीकृष्ण और शाही ईदगाह मस्जिद को लेकर चले आ रहे विवाद में सुनवाइयों का दौर जारी है। अदालत में आज दो अलग-अलग मामलों पर सुनवाई होनी थी। लेकिन नो वर्क होने के चलते सुनवाई टल गई और अदालत ने दोनों मामलों में अलग-अलग तारीख दे दी है। गुरुवार को भगवान श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मस्जिद के मामले को लेकर सुनवाई होनी थी। वकीलों द्वारा किए गए नो वर्क के चलते आज दोनों मामलों में सुनवाई नहीं हो सकी। अदालत के द्वारा दो अलग-अलग मामलों में सुनवाई की नई तारीख अब मुकर्रर कर दी है। अखिल भारत हिंदू महासभा और श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति न्यास द्वारा दायर की गईं याचिकाओं पर आज सुनवाई होनी थी। जिला न्यायालय के अपर सिविल जज सीनियर डिवीजन द्वारा अखिल भारत हिंदू महासभा याचिका पर 22 जुलाई को अब सुनवाई होगी। जबकि श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति न्यास की याचिका पर अब 25 जुलाई सुनवाई की तारीख मुकर्रर की गई है।
Read also: United Nations: आतंकवादी गतिविधियों में बच्चों की संलिप्तता पर भारत ने जताई चिंता
श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति न्यास अध्यक्ष और याची महेंद्र प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि छाता में अधिवक्ता साथी के साथ पुलिसकर्मी द्वारा किए गए अभद्र व्यवहार से अधिवक्ताओं में रोष है। अधिवक्ता के साथ हुए अभद्र व्यवहार के चलते आज जिला और ग्रामीण सहित सभी बार एसोसिएशन के साथियों ने नो वर्क रखा था। उन्होंने बताया कि कोर्ट के द्वारा मामले की सुनवाई अब 25 जुलाई को की जाएगी। अदालत में इस मामले में अब तक करीब 14 याचिकाएं दायर की जा चुकी हैं।