पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के इस्तीफे के बाद आजमगढ़ सीट पर होने वाले उपचुनाव में बहुजन समाज पार्टी ने गुड्डू जमाली का मैदान में उतारा है, शाह आलम उर्फ़ गुड्डू जमाली ने अभी संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में मुबारकपुर सीट से ओवैसी की पार्टी की तरफ से चुनाव लड़ा था मगर उन्हें बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था, चुनाव बाद गुड्डू जमाली AIMIM छोड़कर बसपा में शामिल हो गए थे.
Also Read : Rajya Sabha Elections: भाजपा उम्मीदवारों ने भरे पर्चे, योगी रहे मौजूद
बता दें कि उत्तर प्रदेश में दो लोकसभा सीटों पर 23 जून को उपचुनाव होने हैं. यह दोनों सीटें आजमगढ़ और रामपुर की हैं जहाँ से समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव और सीनियर नेता आज़म खान विजयी घोषित हुए थे लेकिन विधानसभा चुनावों में जीत हासिल करने के बाद दोनों नेताओं ने आजमगढ़ और रामपुर की सीट छोड़ दी थी. अब इन सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं, मायावती ने आज आजमगढ़ के लिए गुड्डू जमाली को मैदान में उतारने का फैसला किया हालाँकि रामपुर से बसपा किसी को भी उम्मीदवार नहीं बनाएगी। इसकी वजह बताते हुए बसपा ने कहा था कि वह सिर्फ वहीँ पर अभी अपना उम्मीदवार मैदान में उतारेगी जहाँ पार्टी की पोजीशन मज़बूत होगी। बसपा के मुताबिक अभी रामपुर में पार्टी जीतने की स्थिति में नहीं है.
वहीँ अभी सपा और भाजपा की और से लोकसभा उपचुनावों के लिए पार्टी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा नहीं की गयी है लेकिन रामपुर से अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को उतारने की ख़बरें हैं, डिंपल को पहले राज्यसभा भेजने की बात हो रही थी लेकिन रालोद प्रमुख ने उनकी जगह ले ली है ऐसे में इस बात की पूरी उम्मीद है कि डिंपल यादव ही आज़मगढ़ से सपा की उम्मीदवार बनें, दूसरी तरफ रामपुर से आज़म खान के परिवार से या फिर उनके किसी ख़ास को मैदान में उतारा जा सकता है. आज अखिलेश यादव आज़म खान से मिलने दिल्ली गए थे, पता चला है कि दोनों के बीच काफी लम्बी बातचीत चली और खबरों के अनुसार चर्चा रामपुर चुनाव को लेकर ही हुई है.
Also Read : लोकसभा उपचुनाव: रामपुर से उम्मीदवार नहीं उतारेंगी मायावती
भाजपा की बात करें तो कल भोजपुरी फिल्मों के स्टार निरहुआ आजमगढ़ चुनावी नब्ज़ टटोलने पहुंचे थे, ऐसे में अंदाज़ा लगाया जा रहा कि भाजपा शायद उन्हें यहाँ से एकबार फिर उम्मीदवार बनाये। रामपुर के बारे में भाजपा की तरफ से अभी कोई नाम सामने नहीं आया है.