depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

Firozabad News: बिना जेल के ही जीवन भर बेड़ियों में जकड़े रहेंगे ये मजदूर प्रत्याशी की है अनोखी कहानी

उत्तर प्रदेशFirozabad News: बिना जेल के ही जीवन भर बेड़ियों में जकड़े रहेंगे...

Date:


Firozabad News: बिना जेल के ही जीवन भर बेड़ियों में जकड़े रहेंगे ये मजदूर प्रत्याशी की है अनोखी कहानी

फिरोजाबाद। विधानसभा चुनाव ( Assembly Election) भले ही समाप्त हो गए हों लेकिन इस चुनाव ने एक प्रत्याशी की जिंदगी ही बदल दी। उसके रहने और जीने का सलीका बेड़ियों में जकड़ गया। मजदूरों के हक को लेकर चुनाव मैदान में उतरे निर्दलीय प्रत्याशी रामदास मानव(Ramdas Manav) बेड़ियों में जकड़े होने के बाद सुर्खियों में आए थे और अब उन्होंने इन बेड़ियों को जीवन का आधार बना लिया। सदर सीट से चुनाव लड़े रामदास मानव को 6219 मत प्राप्त हुए हैं।

Read also: Lucknow Election Result 2022: यूपी की राजधानी लखनऊ की नौ विधानसभा सीटों में से 2 सपा को, 7 बीजेपी के पास

फिरोजाबाद जिले की सदर सीट से निर्दलीय प्रत्याशी रामदास मानव (Ramdas Manav) मजदूरी करते हैं। कारखानों में काम करने वाले मजदूरों की आवाज बनकर वह चुनाव मैदान में उतर गए। नामांकन के दिन पहली बार उन्होंने बेड़ियां पहनीं और उसके बाद उन बेड़ियों को ही अपने जीवन का आधार बना लिया। रामदास मानव ने बताया कि कारखानों में काम करने वाला आज का मजदूर इन्हीं बेड़ियों की तरह जकड़ा हुआ है। उन्हें इन बेड़ियों से आजाद कराने के लिए वह चुनाव लड़े थे। चुनाव में उन्हें 6219 मत प्राप्त हुए थे। वह अपनी जमानत भी नहीं बचा सके लेकिन उनके इरादे अभी भी अटल् हैं।

Read also: उत्तराखंड में निर्दलीय उम्मीदवारों पर भाजपा की नजर

उन्होंने भास्कर को बताते हुए कहा कि वोट देने वाले वोटरों का बहुत धन्यवाद लेकिन जो बेड़ियां उन्होंने मजदूरों के हक के लिए पहनी थीं वह उन्हें ऐसे ही पहने रहेंगे। उन्होंने कहा कि यह बेड़ियां उनके अंतिम समय तक साथ रहेंगी। जब तक वह मजदूरों को आजाद नहीं करा देते तब तक बेड़ियां नहीं छोड़ेंगे। डेढ़ साल पहले उनके नेतृत्व में चूड़ी जुड़ाई मजदूरों ने हड़ताल की थी जो 20 दिन तक चली थी। उसके बाद से ही रामदास मानव का नाम मजदूरों की जुबान पर आ गया था।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

सपा ने मेरठ, गौतमबुद्धनगर से बदला उम्मीदवार

समाजवादी पार्टी में घोषित उम्मीदवारों को बदलने का सिलसिला...

Airtel का क्रिकेट प्रेमियों के लिए Airtel का Bonanza offers

INR 39 की शुरुआती कीमत में मिलेगा खास आईपीएल...

मिस्टर क्लीन: करप्शन से करप्शन तक

illustration by Hasan Zaidi अमित बिश्‍नोईइंडिया अगेंस्ट करप्शन, अरे वही...