depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

श्री राम मंदिर ट्रस्ट के दो और सौदों पर विवाद, तीन महीने में 20 लाख की ज़मीन के दाम ढाई करोड़ हुए

उत्तर प्रदेशश्री राम मंदिर ट्रस्ट के दो और सौदों पर विवाद, तीन महीने...

Date:


श्री राम मंदिर ट्रस्ट के दो और सौदों पर विवाद, तीन महीने में 20 लाख की ज़मीन के दाम ढाई करोड़ हुए

लखनऊ: अयोध्या में श्री राम मंदिर जन्मभूमि ट्रस्ट एक के बाद एक ज़मीन खरीद विवादों में घिरता जा रहा है. सामने आये दो नए खुलासों में लाखों में ज़मीन खरीदकर करोड़ों में बेचने का सामना आया है और इन सौदों में अयोध्या के मेयर ऋषिकेश उपाध्याय के भतीजे दीप नारायण उपाध्याय की अहम भूमिका बताई जा रही है. गौरतलब है कि अयोध्या में अभी 2 करोड़ की जमीन साढ़े 26 करोड़ में ट्रस्ट द्वारा खरीदने का विवाद शांत नहीं हुआ है.

27 लाख की ज़मीन ढाई करोड़ में
न्यूज़ चैनल आजतक की खबर के अनुसार एक जमीन जो दीप नारायण ने 20 लाख रुपये में खरीदी उसे राम जन्मभूमि को ढाई करोड़ में बेच दी गई. वहीं दूसरी जमीन जिसकी कीमत 27 लाख रुपये थी उसे भी मेयर के भतीजे ने राम मंदिर ट्रस्ट को एक करोड़ में बेची है. 20 फरवरी 2021 को अयोध्या के मेयर ऋषिकेश उपाध्याय के भतीजे दीप नारायण उपाध्याय ने गाटा संख्या 135 से 890 वर्ग मीटर की जमीन अयोध्या के महंत देवेंद्र प्रसाद आचार्य से 20 लाख रुपये में खरीदी थी. खरीदी गई इस जमीन की कीमत सर्किल रेट के हिसाब से 35.6 लाख आंकी गई.

तीन महीने में लगभग 10 गुना हए दाम
3 महीने बाद 11 मई 2021 को दीप नारायण ने कोट रामचंद्र हवेली की इसी जमीन को राम मंदिर ट्रस्ट को 2.5 करोड़ रुपये में बेच दी. जिस जमीन को 20 लाख में खरीदा गया उसे 3 महीने बाद मेयर के भतीजे ने राम मंदिर ट्रस्ट को ढाई करोड़ में बेच दी. सबसे बड़ी बात इस सौदे में गवाह ट्रस्ट की तरफ से अनिल मिश्रा भी मौजूद थे और यह 2.5 करोड़ रुपया उसी दिन दीप नारायण उपाध्याय के खाते में आरटीजीएस कर दिया गया.

4,000 प्रति वर्ग मीटर हैं सर्किल रेट
गौरतलब है कि इस इलाके का सर्किल रेट 4,000 प्रति वर्ग मीटर है, लेकिन मंदिर को यह जमीन 28,090 रुपये प्रति वर्ग मीटर के हिसाब से बेच दी गई.

एक और सौदे में भी विवाद
इतना ही नहीं दीप नारायण उपाध्याय ने इसी दिन 20 फरवरी को एक और जमीन राम मंदिर ट्रस्ट को बेची. गाटा संख्या 36-एम में से 676.86 वर्ग मीटर जमीन का एक टुकड़ा भी दीप नारायण उपाध्याय ने राम मंदिर ट्रस्ट को एक करोड़ में बेचा. जबकि सर्किल रेट के हिसाब से इस जमीन की कीमत 27.08 लाख निकलती है. जिस जमीन की कीमत 4,000 रुपये प्रति वर्ग मीटर है उसे ट्रस्ट को 14,774 रुपये प्रति वर्ग मीटर के हिसाब से बेच दिया गया. जमीन के इस सौदे में भी ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्रा गवाह हैं.

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

कोलकाता में चली नरेन् और बटलर की आंधी, RR ने KKR से छीनी जीत

सुनील नरेन ने कोलकाता नाइट राइडर्स को सीज़न की...

लाहौर जेल में सरबजीत का कत्ल करने वाले माफिया डॉन की हत्या

पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नागरिक सरबजीत सिंह...

केरल में मोदी का राहुल पर हमला, खानदानी सीट पर भी इज़्ज़त नहीं बचा पा रहे हैं

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पीएम मोदी सोमवार को केरल...