उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार गाजीपुर में डबल इंजन की सरकार के फायदे गिनाते हुए कहा कि गाजीपुर ने डबल इंजन सरकार की ताकत देखी है, विकास कार्यों की गति को देखा है, सुरक्षा का बेहतरीन माहौल देखा है, यहाँ बिना भेदभाव डबल इंजन सरकार की योजनाओं का लाभ हर गांव, हर किसान, हर नौजवान, हर महिला, हर गरीब तक पहुंचा है.
विकास की गति को और बढ़ाने की ज़रुरत
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि गाज़ीपुर ने विकास की जो गति देखी है उसे और गति देने के लिए आवश्यकता है. योगी ने कहा कि डबल इंजन सरकार के विधायक, सांसद भी आगे बढ़कर विकास कार्य कर सकें इसके लिए उन्हें मज़बूत करने की ज़रुरत है उन्हें मौका देने की ज़रुरत है. योगी ने कहा हमारा लक्ष्य यही है कि प्रधानमंत्री मोदी और डबल इंजन की सरकार के नेतृत्व में विकास योजनाओं की गंगा बहती रहे.
पूर्वांचल एक्सप्रेस वे ने कम की लखनऊ से दूरी
मुख्यमंत्री योगी ने आगे कहा कि गाज़ीपुर की सुरक्षा के लिए खतरा बने हुए पेशेवर अपराधी और माफियाओं के साथ किस प्रकार की कार्यवाही होनी चाहिए ये भाजपा सरकार ने दिखा दिया है. योगी ने कहा कि पहले गाजीपुर से लखनऊ पहुँचने में आठ घंटे लग जाते थे लेकिन आज मात्र ढाई घंटे में यह सफर पूरा होता है और यह सब प्रधानमंत्री मोदी जी की वजह से ही संभव हो पाया जिन्होंने प्रदेश को पूर्वांचल एक्सप्रेस वे दिया। योगी ने कहा आज आपके पास अपना मेडिकल कॉलेज है. उन्होंने कहा कि अब जलमार्ग से भी जिले की कनेक्टिविटी बन गयी है. दुनिया का सबसे बड़ा रिवर क्रूज काशी से गाजीपुर होते हुए ही डिब्रूगढ़ जायेगा।