CM Yogi Baghpat Visit: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अपने एक दिवसीय भ्रमण पर बागपत पहुंचे। इस दौरान सीएम योगी ने जनता वैदिक डिग्री कॉलेज बड़ौत में पहुंचकर विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री जी जनपद बागपत में 351 करोड़ रुपए की 311 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। जिसमे जनपद बागपत में 113.64 करोड़ रुपए की 116 परियोजनाओं का शिलान्यास व 237.62 करोड़ की 195 रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण किया।
दो लेने रेल ऊपरिगामी सेतु का निर्माण का शिलान्यास
शिलान्यास किया जाने वाली परियोजनाओं में जनपद बागपत में 19 करोड़ 71 लाख की धनराशि से मेरठ बड़ौत मार्ग राज्य मार्ग संख्या 119 लंबाई 18 किलोमीटर के चौड़ीकरण का कार्य , 13 करोड रुपए की धनराशि से डोला हिसावदा बुढ़सैनी पुरा महादेव लंबाई 7 से 13 किलोमीटर का तक का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य, 1 करोड रुपए से बागपत मुरादनगर मार्ग अन्य (जिला मार्ग) के किलोमीटर 11में संकरे पुल का निर्माण कार्य, जनपद बागपत में 3 करोड़ 48 लाख से नए बस स्टेशन का निर्माण कार्य , 21 करोड़ की धनराशि से बागपत मुरादनगर मार्ग व दिल्ली शाहदरा सहारनपुर के रेल सेक्शन के ग्राम अहेड़ा के निकट दो लेने रेल ऊपरिगामी सेतु का निर्माण का शिलान्यास किया गया।
8.78 लाख से सम्राट मिहिर भोज प्रतिहार महाविद्यालय पावला का निर्माण
जनपद में लोकार्पण किया जाने वाली परियोजनाओं में 27 करोड़ 30 लाख से टांडा रमाला अन्य जिला मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण, 23 करोड़ से केंद्रीय विद्यालय बावली का निर्माण, 17 करोड़ 24 लाख से बड़ौत से कोताना मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य, 19 करोड़ से किशनपुर बराल गंगनौली दोघट पुसार होते हुए बरनावा मार्ग का चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण का कार्य , 8 करोड़ 78 लाख से सम्राट मिहिर भोज प्रतिहार राजकीय महाविद्यालय पावला का निर्माण, 3 करोड़ से बड़ौत छपरौली टांडा पर बीसी से नवीनीकरण का कार्य, 2 करोड़ 98 लाख से बागपत मुरादनगर मार्ग (अन्य जिला मार्ग) के आबादी भाग ग्राम पावला एवं ग्राम पांची की विशेष मरम्मत, 6 करोड़ से ग्राम डौला में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के आवासीय/ अनवासीय भवनों का निर्माण कार्य आदि कार्यों का लोकार्पण किया गया।
उत्तर प्रदेश सुरक्षा और समृद्धि के नए युग में प्रवेश कर चुका है
उन्होंने कहा यह विकास परियोजनाएं जनपदवासियों के जीवन में सुधार व समृद्धि लाएंगी। सीएम ने कहा कि विकास से ही जनपद बागपत के लोगों के सुख एवं समृद्धि का मार्ग सुदृढ़ हो सकेगा। उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश सुरक्षा और समृद्धि के नए युग में प्रवेश कर चुका है यहां हर बहन सुरक्षित है हर व्यापारी उत्पीड़न से मुक्त है बिना भेदभाव के विकास की योजनाओं का लाभ हर तबके को दिया जा रहा है। आज कोई किसी किसान की जमीन पर जबरन कब्जा नहीं कर सकता। कोई किसी युवा के भविष्य से खिलवाड़ नहीं कर सकता। जो ऐसा करने की कोशिश भी करता है उसे सूद समेत अपने किए कीमत चुकानी पड़ती है।