मेरठ। सीबीआई ने चाइल्ड पोर्नोग्राफी से जुड़ी सामग्री को ऑनलाइन भेजने के मामले में मेरठ के रेड की है। सीबीआई ने लिसाड़ी गेट क्षेत्र निवासी एक युवक को पकड़कर पूछताछ की है। अधिकारियों ने बताया कि इंटरपोल के जरिए तुर्की से प्राप्त इनपुट के आधार पर कार्रवाई की है। आरोपी की पहचान मेरठ के लिसाड़ीगेट निवासी निसार के रूप में हुई है।
बताया गया कि वह कथित तौर पर टेक्स्ट के रूप में और डिजिटल इमेज बनाने के लिए व्हाट्सएप का प्रयोग कर रहा था। व्हाट्सएप के जरिए आरोपी चाइल्ड पोर्नोंग्राफ सामग्री भेजता था। बताया गया कि सीबीआई को तुर्की से आरोपी की गतिविधियों के बारे में जानकारी लगी।
मेरठ के लिसाडीगेट थाना निवासी नासिर सैफी के मोबाइल से चाइल्ड पोर्नोग्राफी की ऑनलाइन बिक्री की पोल खुल सकती है। सीबीआई की टीम नासिर के मोबाइल को लेकर गई है। आरोप है कि मोबाइल में काफी डेटा था। जिसको डिलीट कर दिया गया है। डाटा रिकवर कराने के लिए टीम लगी है।
अंकारा में चाइल्डढ पोर्नोग्राफी सामग्री बिक्री शिकायत पर सीबीआई सतर्क
जानकारी के मुताबिक तुर्की की राजधानी अंकारा में चाइल्ड पोर्नोग्राफी सामग्री बिक्री की शिकायत भारत में की गई थी। जिस पर सीबीआई में मुकदमा दर्ज किया गया था। जांच पड़ताल के बाद ऑनलाइन बिक्री के शक में मेरठ जिले के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के रहने वाले निसार का नाम सामने आया। सीबीआई की टीम दो दिन पहले लिसाड़ी गेट में आई थी और निसार से पूछताछ की और उसका मोबाइल लेकर वापस लौटी। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण का कहना है कि इस मामले की कोई शिकायत थाना पुलिस से नहीं की गई। टीम आई और निसार से मोबाइल लेकर चली गई।
सीओ कोतवाली अमित कुमार राय ने बताया कि दिल्ली से सीबीआई टीम आई थी। आरोपी युवक का मोबाइल लेकर लौट गई है। आरोपी के मोबाइल की जांच पड़ताल के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।