वित्त वर्ष 2023-24 के लिए आज संसद में पेश हुए केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह बजट भारत को आर्थिक महाशक्ति बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। वहीँ प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक बृजेश पाठक ने बजट की तारीफ करते हुए कहा कि इस बजट में किसानों का, महिलाओं का नौजवानों का बहुत ध्यान रखा गया है।
नए भारत की समृद्धि का एक नया संकल्प
योगी आदित्यनाथ ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि देश की संसद में आज प्रस्तुत हुआ आम बजट नए भारत की समृद्धि का एक नया संकल्प है, अंत्योदन का विजन है, 130 करोड़ भारतियों का सेवा संकल्प भी है. वर्तमान केंद्रीय बजट गाँव गरीब किसान नौजवान और महिलाओं समेत समाज के हर वर्ग की आशाओं और भारत जैसे दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की समग्र उत्थान की अपेक्षाओं की पूर्ति करने वाला है. उन्होंने आगे कहा कि निःसन्देश यह बजट भारत को आर्थिक महाशक्ति बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। आज़ादी के अमृतकाल में प्रस्तुत विकसित भारत के संकल्प को पूर्ण करते हुए सर्वसमावेशी और लोककल्याणकारी केंद्रीय बजट का मैं स्वागत करता हूँ.
बृजेश पाठक ने बजट को सराहा
वहीँ बृजेश पाठक ने भी बजट को जमकर सराहा और महिला सम्मान सेविंग स्कीम को देश की महिलाओं के लिए केंद्र सरकार की तरफ से एक सम्मान बताया। बृजेश पाठक ने टैक्स स्लैब में परिवर्तन के लिए प्रधानमंत्री का सुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा कि बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर पर काफी ज़ोर है, मिडिल क्लास के लिए टैक्स लिमिट बढाकर सरकार ने बहुत बड़ी राहत दी है. बृजेश पाठक ने कहा, बजट में मेडिकल क्षेत्र पर बहुत ज़ोर दिया गया है,, हर ज़िले में मेडिकल कालेज बन रहे, इसके लिए मैं प्रधानमंत्री का बहुत आभारी हूँ.