मेरठ। अगर बैंक संबंधी कोई काम है तो उसे शुक्रवार को निपटा लीजिए। इसके बाद आगामी सात दिन में सिर्फ दो दिन बैंक खुलेंगे। गणतंत्र दिवस के अवकाश के साथ 28 और 29 जनवरी को चौथा शनिवार और रविवार है। 30 और 31 जनवरी को बैंक यूनियन के आह्वान पर हड़ताल रहेगी।
बैठक के बाद कोई निर्णय होने की उम्मीद
भारतीय बैंक संघ द्वारा बैंक कर्मचारियों और अधिकारियों की मांगों पर सकारात्मक प्रतिक्रिया न देने पर यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियंस की बैठक में आंदोलन का निर्णय लिया है। मंगलवार को मुंबई में भारतीय बैंक संघ के साथ बैठक हुई। जिससे कुछ सकारात्मक परिणाम आने की उम्मीद थी, लेकिन वह अब 27 जनवरी तक टाल दी गई है। बैठक के बाद कोई निर्णय होने की उम्मीद जताई जा रही है। ऐसे में महीने के अंत के चार दिन तो अवकाश रहेगा ही। इसी के साथ 26 जनवरी का अवकाश है।
बैंक बंद रहने से एटीएम में रुपए की परेशानी
बैंक बंद रहने से एटीएम में भी रुपए की परेशानी होती है। दावा किया जाता है कि एटीएम में कैश उपलब्ध रहेगा लेकिन, आमतौर पर देखा जाता है कि जब बैंक बंद रहते हैं तो उस समय एटीएम खाली ही रहते हैं। लोग पैसे निकालने के लिए एक से दूसरे एटीएम भटकते रहते हैं। डिजिटल पेमेंट पर लोगों को लेनदेन करने को मजबूर होना पड़ता है।