रायबरेली में आज सपा विधायक मनोज पांडेय की मां की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निशाने पर योगी सरकार डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या रहे. अखिलेश ने उन्हें बिना बजट वाला मंत्री बताया। वैसे भी दोनों के बीच अक्सर ज़बानी जंग होती रहती है, सदन के अंदर भी और सदन के बाहर भी.
स्टूल और कुर्सी का अंतर नहीं मालूम
केशव मौर्या पर तंज कसते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि योगी सरकार में वो बिना बजट वाले मंन्त्री है। वह प्रदेश के ऐसे अकेले उप मुख्यमंत्री जिन्हें स्टूल और कुर्सी का अंतर नहीं पता है । मुख्यमंत्री बनने का दावा करने वाले केशव प्रसाद मौर्या के पास एक भी विधायक नहीं है। इन्वेस्टर समिट पर कटाक्ष करते हुए अखिलेश ने कहा कि लोकसभा चुनाव आने वाला है इसलिए अब जगह जगह इन्वेस्टर समिट के आयोजन होने। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि पिछले एमओयू जो साइन हुए थे उनका तो अभी कुछ पता नहीं चला, अब नए एमओयू का भगवान् ही मालिक।
विकास के नाम पर छलावा
रायबरेली के इस व्यक्तिगत दौरे के दौरान मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने मंहगाई और बेरोजगारी पर योगी सरकार को घेरते हुए कहा कि आज प्रदेश का युवा बेरोजगार है, प्रदेश सरकार की एक भी योजना ज़मीन पर नज़र नहीं आती, विकास के नाम पर इस सरकार ने प्रदेश के लोगों को सिर्फ छला है. रायबरेली में सोमू ढाबा गिराए जाने पर सपा मुखिया ने कहा कि तानाशाह भाजपा दरअसल रास्ता दिखा रही है कि हमारी सरकार आई तो हम भी बिल्डिंग गिराएंगे।