समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज पुलिस वालों की चाय पीने से इंकार कर दिया। चलिए चाय पीने से इंकार किया तो किया मगर आरोप भी लगा दिया कि आपकी चाय में ज़हर हो सकता है इसलिए मैं बाहर से चाय मंगाकर पियूँगा। अखिलेश की इस बचकानी बात पर पुलिस मुख्यालय के अधिकारी और क्या करते, वो सिर्फ हंस दिए. इस तरह की बात पर सिर्फ हंसा ही जा सकता है खासकर जब ऐसी बात प्रदेश का वो मुख्यमंत्री कर रहा हो जिसके शासनकाल में यूपी पुलिस को एक भव्य मुख्यालय मिला हो.
चाय पीने से इंकार
दरअसल अखिलेश यादव आज सपा सोशल मीडिया सेल के एडमिन मनीष जगन अग्रवाल की गिरफ़्तारी पर विरोध जताने DGP से मिलने पुलिस मुख्यालय पहुंचे थे, उनके साथ पार्टी कार्यकर्ताओं का लाव लश्कर भी था. ठंड का मौसम होने की वजह से पुलिस मुख्यालय में मौजूद अधिकारीयों ने उनसे चाय पीने का आग्रह किया तो उन्होंने साफ़ इंकार कर दिया और अपने किसी बन्दे से बाहर से चाय लाने के लिए कहा.
कही चाय में ज़हर होने की बात
अखिलेश ने साफ़ तौर पर कहा कि उन्हें पुलिसवालों की चाय पर भरोसा नहीं है, अखिलेश ने गंभीरता से कहा कि मज़ाक नहीं सच कह रहा हूँ कि आपकी चाय में ज़हर भी हो सकता है. सपा मुखिया ने कहा कि हम अपनी चाय मंगाएंगे और आपका प्लास्टिक वाला कप ले लेंगे। आप अपनी चाय पियो हम अपनी चाय पिएंगे। अखिलेश की इस बचकाना हरकत का अब सोशल मीडिया पर मज़ाक बनाया जा रहा है. बता दें कि मनीष जगन की गिरफ़्तारी का विरोध कराने पुलिस मुख्यालय पहुंचे अखिलेश यादव को वहां पर कोई सक्षम अधिकारी नहीं मिला जिससे वो अपनी शिकायत दर्ज करते, उन्हें काफी देर इंतज़ार करना पड़ा. बाद में सपा की तरफ से भी बीजेपी युवा मोर्चा की सोशल मीडिया इंचार्ज ऋचा अग्रवाल के खिलाफ भी FIR दर्ज कराई है जिसमें आरोप लगाया गया है कि वो सपा मुखिया की बेटी और पत्नी के खिलाफ पार्टी के कहने पर अभद्र टिप्पणियां करवा रही हैं.