मुरादाबाद में आज सपा मुखिया अखिलेश यादव और आजम खान ने उत्तर प्रदेश की मौजूदा भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। दोनों नेताओं ने कहा कि योगी राज में अन्याय चरम पर है, लोगों को बे वजह परेशान किया जा रहा, सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं पर झूठे केस लिखे जा रहे है, न्याय व्यवस्था पूरी तरह बिगड़ चुकी है। अखिलेश यादव ने कहा कि आज़म खान के खिलाफ सभी मुकदमे झूठे है और राजनीतिक द्वेष के तहत लगाए गए हैं, उन्होंने कहा कि पुलिस, प्रशासन आँख मूंदकर सरकार के इशारे पर काम कर रही है.
भाजपा पदाधिकारी बन गए हैं पुलिस अफसर
अखिलेश ने कहा कि आज पुलिस के अधिकारी भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी की तरह नज़र आ रहे हैं, अगर यह सब भाजपा के लिए काम करने लगेंगे आप उनसे न्याय की उम्मीद क्या करेंगे। उन्होंने कहा कि जितना ज़ुल्म आज़म खान के परिवार के साथ हुआ उतना देश में आजतक किसी भी राजनीतिक परिवार के साथ नहीं हुआ है. अखिलेश ने कहा कि दो लोगों के लिए कानून अलग-अलग नहीं हो सकता है लेकिन आज़म खान के मामले में ऐसा ही हुआ है.
सूट वाले को देखकर MoU साइन करा लेते हैं भाजपा वाले
हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप की कंपनियों में आये भूचाल के बाद उठे विवाद पर अखिलेश ने सवाल किया कि भाजपा वाले बताएं कि एलआईसी, SBI का पैसा अपने सबसे प्रिय उद्योगपति को लगा दिया। वो आज कई लाख करोड़ रुपए का घट चूका है। LIC जो कुछ दिनों पर अडानी के शेयरों में 33000 करोड़ के प्रॉफिट पर था आज वो प्रॉफिट लगभग साफ़ हो चूका है, इसका ज़िम्मेदार कौन है? यह घाटा तो उन आम लोगों का है जिनका पैसा LIC में लगा है। अखिलेश ने भाजपा से पूछा, क्या अधिकारियों को जेल भेजा जाएगा। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा भाजपा वालों को अगर कोई टाई , सूट पहने दिख जाए उससे फ़ौरन एमओयू कर लेते हैं। अखिलेश यादव ने बजट पर बात करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने अपनी विदाई का बजट पेश किया है।