सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर आज बड़ा हमला बोला है. अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए अपने ट्वीट में नीति आयोग की रिपोर्ट का सहारा लेकर पूछा कि जनता जानना चाहती है कि नीति आयोग की रिपोर्ट में यूपी डबल इंजन बोली जाने वाली सरकार 22वें स्थान पर है, तो इस अमृत उपलब्धि पर मुख्यमंत्री महोदय क्या जनता को जानकारी देने के लिए होर्डिंग लगवाएंगे. अखिलेश ने कहा कि लगता है इन डबल इंजनों के तेल की सप्लाई किसी और के खाते में जा रही है तभी ये नाकाम हैं।
भाजपा ने छीनी गुझिया की मिठास
वहीं अपने दूसरे ट्वीट में सपा प्रमुख ने होली से पहले घरेलु एलपीजी सिलेंडरों के दाम बढ़ाने अपर निशाना साधते हुए लिखा कि इस बार होली पर भाजपा के महँगे गैस सिलेंडर ने गुझिया की उसकी मिठास छीन ली है. ट्वीट में अखिलेश ने आगे कहा कि जनता ने बीजेपी के लिए एक नया नारा नारा दिया है “अबकी बार, छीनी मिठास”. बता दें कि अगले साल होने वाला लोकसभा चुनाव जैसे जैसे नज़दीक आ रहा है सत्ता पक्ष व विपक्ष एक दूसरे पर हमलावर हो रहे हैं.
बृजेश पाठक ने खोला सपा के खिलाफ मोर्चा
आज ही योगी सरकार के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने प्रेस कांफ्रेंस में समाजवादी पार्टी के कार्यकालों को घोटालों के कार्यकाल बताया था. उन्होंने कहा था कि भ्रष्टाचार के लिए अगर कोई उपाधि दी जाती तो अखिलेश यादव को भ्रष्टाचार भूषण की उपाधि दी जाती। प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने पिछली सपा कार्यकाल के तथाकथित घोटालों को गिनवाया। फिलहाल भाजपा की तरफ से प्रदेश सरकार के दोनों उपमुख्यमंत्रियों को समाजवादी पार्टी के हमलों का जवाब देने के लिए लगाया गया है, अखिलेश यादव भी लगातार इन दोनों भाजपा नेताओं पर अपने हमले जारी रखे हुए हैं।