समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने आज आजमगढ़ में एलान किया समाजवादी पार्टी और गठबंधन मिलकर 80 की 80 सीटे लड़ेगा। उन्होंने कहा कि मैनपुरी में भाजपा को जो हार मिली हैं उसका आंकलन अभी यह नहीं कर पाए हैं कि इतनी बुरी हार कैसे मिली। अखिलेश ने कहा कि भाजपा इतना बुरा इसलिए हारी क्योंकि मंहगाई का इनके पास जवाब नहीं, बेरोज़गारी का इनके पास जवाब नहीं, किसानों की आय दुगनी करने का इनके पास कोई जवाब नहीं है और जनता को यह कोई सुविधा नहीं दे पा रहे हैं.
बच्चो से भेदभाव कर रही है भाजपा सरकार
सपा प्रमुख ने कहा कि यह सरकार बच्चों से भी भेदभाव कर रही है. इन्होने सैफई में जो स्विमिंग पूल बना है उसमे 6 साल से पानी नहीं भरने दिया। अखिलेश ने कहा कि आप ही बताइये बिना पानी के बच्चे स्विमिंग कहाँ सीखेंगे और फिर कहते हैं हम बच्चों को ओलम्पिक में भेजेंगे। अखिलेश ने कहा सरकार ने यहाँ बच्चों को एडमिशन दिया, गोरखपुर मंडल के ही 40 बच्चे हैं. बच्चे कहीं के भी हों, स्विमिंग सेंटर सैफई में है तो आप उन्हें स्विमिंग नहीं सीखने देंगे, जब ऐसा ही करना था तो एडमिशन क्यों दिया।
योगी को गिफ्ट करेंगे टापू और होटल
अखिलेश ने मुख्यमंत्री के एक बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि हमारे मुख्यमंत्री व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी से निकालकर बोल रहे हैं कि समाजवादियों का टापू है कहीं, होटल है। ऐसा लग रहा है विटनेस पर साइन करने हमारे मुख्यमंत्री जी गए थे। अखिलेश ने कहा कि मैं आज आजमगढ़ आया हूँ और सबके सामने यह कह रहा हूँ कि मुख्यमंत्री जी बताये कि यह टापू और होटल कहाँ है तो मैं आज ही इनको गिफ्ट कर दूंगा।
अग्निवीर आधी अधूरी नौकरी वाली योजना
अग्निवीर योजना पर सरकार को घेरते हुए सैप प्रमुख ने कहा कि हमारा नौजवान वर्दी पहनकर देश की सेवा करना चाहता है और पक्की नौकरी चाहता है, लेकिन अग्निवीर से उसे नौकरी पक्की नहीं मिल रही है। उन्होंने कहा कि अग्निवीर की नौकरी आधी अधूरी नौकरी है, देश का नौजवान पक्की नौकरी चाहता है। आउटसोर्स से प्राइवेटाइजेशन से नौजवानों का भला नहीं होने वाला। नौजवानो को चाहिए कि वो अपने भविष्य की रक्षा के लिए भाजपा सरकार को उखाड़ फेंके।