depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

Debt Ceiling Bill: USA के दिवालिएपन का खतरा टला, ऋण सीमा बिल USA की संसद में पास

इंटरनेशनलDebt Ceiling Bill: USA के दिवालिएपन का खतरा टला, ऋण सीमा बिल...

Date:

USA Debt Ceiling Bill: अमेरिका से आर्थिक संकट टल गया है। अमेरिका संसद ने USA Debt Ceiling Bill को समर्थन दे दिया है। USA Debt Ceiling Bill को 314 सांसदों ने समर्थन दिया। जबकि 117 सांसद इसके विरोध में रहे। डेमोक्रेटिक पार्टी के 165 सांसदों ने बिल का समर्थन किया और 46 ने विरोध किया।

इससे अमेरिका का ऋण संकट अब टल गया है। बता दें कि अमेरिकी संसद की जनप्रतिनिधि सभा (US House of Representatives) ने ऋण सीमा को बढ़ाने वाला बिल बहुमत से पास कर दिया। अमेरिका की वित्त मंत्री जेनेट येलेन ने बताया कि अगर अमेरिकी संसद 5 जून तक ऋण सीमा को नहीं बढ़ाती तो अमेरिका सरकार अपने खर्चों भी पूरा नहीं कर सकती। ऐसे में अमेरिकी संसद के सदन में ऋण सीमा बढ़ाने का बिल पास होना अमेरिकी अर्थव्यवस्था के लिए राहत की बात है।

संसद में डेमोक्रेट और रिपब्लिकन सांसदों के बीच बनी सहमति

ऋण सीमा समझौते को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और सदन सभापति और रिपब्लिकन सांसद केविन मैक्कार्थी के बीच आपसी सहमति बनी। जिसके बाद जनप्रतिनिधि सभा में ऋण सीमा बढ़ाए जाने को लेकर बिल को वोटिंग के लिए पेश किया गया। वोटिंग से पहले डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन दोनों ही पार्टियों के बीच समझौते को समर्थन दिया गया। जिसमें रिपब्लिकन सांसदों की अगले दो साल तक गैर रक्षा विवेकाधीन खर्च को कम करने की बात कही गई।

विरोध में भी रहे इतने सांसद

USA Debt Ceiling Bill को 314 सांसदों ने समर्थन किया। जबकि 117 सांसद Bill के विरोध में रहे। डेमोक्रेटिक पार्टी के 165 सांसदों ने Bill का समर्थन किया। जबकि 46 सांसद Bill के विरोध में रहे। रिपब्लिकन पार्टी के 149 सांसदों ने Bill का समर्थन किया। जबकि 71 ने Bill का विरोध किया। बिल के तहत एक जनवरी 2025 तक Bill की सीमा को बढ़ाया है।

Bill के लिए अब सीनेट में वोटिंग

अब इस Bill को अमेरिकी सीनेट में भेजा जाएगा। जहां इस पर विचार विमर्श किया जाएगा। सीनेट में Bill पर इस हफ्ते वोटिंग हो सकती है। हालांकि इस Bill के विरोध में आवाज उठनी शुरू हो चुकी है। पूर्व सभापति नैंसी पेलोसी ने कहा कि यह विधेयक सिर्फ अमेरिका के दिवालियापन को कुछ समय के लिए टाल सकता है और इससे अमेरिका और इसके लोगों को काफी भारी नुकसान उठाना पड़ेगा।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

शरद पवार ने महायुति की महा सफलता का श्रेय योगी आदित्यनाथ को दिया

महाराष्ट्र की राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले शरद...

वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर लगी भीषण आग, 150 से ज़्यादा दोपहिया वाहन जलकर खाक

वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन के एक पार्किंग स्टैंड...

बांग्लादेश में ISKCON पर नहीं लगेगा प्रतिबन्ध

बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार के प्रेस सेक्रेटरी शफीकुल इस्लाम...

13.5 ओवर में 42 रनों पर सिमटी श्रीलंका की टीम

साउथ अफ्रीका का दौरा कर श्रीलंका की टीम दो...