अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेड रिजर्व ने लगातार दूसरी बार ब्याज दरों में कटौती का एलान किया है। अमेरिकी सेंट्रल बैंक ब्याज दरों में 0.50 फीसदी की कटौती करेगा। हालाँकि उम्मीद की जा रही थी कि फेड रिजर्व ब्याज दरों को जस का तस बनाए रखेगा। लेकिन ब्याज दरों में कटौती, वो भी डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद, एक बड़ी घटना के तौर पर देखा जा रहा है। फेड रिजर्व के इस फैसले के चलते अमेरिकी शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। वहीं दूसरी तरफ डॉलर इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली जिसका असर अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में देखने को मिल रहा है।
सितंबर महीने में फेड रिजर्व ने ब्याज दरों में 0.50 फीसदी की कटौती की थी। अमेरिकी फेड रिजर्व के चेयरमैन की घोषणा के मुताबिक ब्याज दरों में 0.25 फीसदी की कटौती की गई है। इसका मतलब है कि फेड रेट कट का दायरा घटकर 4.50-4.75 फीसदी पर आ गया है। अमेरिकी सेंट्रल बैंक ने लगातार दूसरी बार पॉलिसी रेट में कटौती की है। इन दो महीनों में फेड ने कुल 0.75 फीसदी की कटौती की है। फेड के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने दिसंबर महीने में होने वाली बैठक में एक और 0.25 फीसदी की कटौती के संकेत दिए हैं। इसका मतलब है कि साल के अंत तक फेड रेट में एक फीसदी की कटौती देखने को मिल सकती है। हालांकि, अमेरिका में चुनाव नतीजों से पहले फेड रेट कट का अनुमान 0.50 फीसदी लगाया जा रहा था। लेकिन ट्रंप की जीत के बाद यह अनुमान गिरकर 0.25 फीसदी पर आ गया।
खास बात यह है कि ट्रंप कभी भी आक्रामक रेट कट के पक्ष में नहीं रहे हैं। यही वजह है कि कटौती उम्मीद से कम रही है। लेकिन कटौती हुई है, शेयर बाजार और कमोडिटी बाजार इसे बड़ी घटना के तौर पर देख रहे हैं। फेड रेट कट के बाद अमेरिकी शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। आंकड़ों के मुताबिक नैस्डैक में डेढ़ फ़ीसदी की बढ़त रही। वहीँ एसएंडपी 500 में 44 और dowjones futures में 28 अंकों की बढ़त देखी गयी.