नई दिल्ली। उमेश पाल हत्याकांड में नामजद माफिया अतीक अहमद को लेकर एसटीएफ और यूपी पुलिस टीम साबरमती सेंट्रल जेल से निकल चुकी है। गुजरात के साबरमती जेल से प्रयागराज पहुंचने में लगभग 22 घंटे लगेंगे। अतीक को लेकर एसटीएफ और पुलिस उदयपुर, कोटा और ग्वालियर होते हुए प्रयागराज पहुंचेगी। इस दौरान रास्ते में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
माफिया अतीक अहमद को लेकर प्रयागराज के लिए पुलिस रवाना हाे गई है। यूपी भेजने से पहले जेल में अतीक अहमद का मेडिकल हुआ और जेल ट्रांसफर के जरूरी कागजी कार्रवाई पूरी की गई। इसमें करीब सात घंटे का समय लगा और शाम करीब 5.44 बजे अतीक को लेकर यूपी पुलिस रवाना हुई ।
इसके बाद गुजरात पुलिस की कड़ी सुरक्षा में यूपी पुलिस माफिया अतीक अहमद को लेकर साबरमती जेल से प्रयागराज के लिए रवाना हुई। अतीक अहमद के प्रयागराज पहुंचने में लंबा समय लगने की उम्मीद की जा रही है। यूपी पुलिस को प्रयागराज से साबरमती जेल पहुंचने में 36 घंटे का समय लगा था। ऐसे में अतीक के को 27 मार्च की रात में प्रयागराज पहुंच पाने की संभावना है।
गुजरात की साबरमती जेल पहुंची एसटीएफ और यूपी पुलिस
यूपी पुलिस की टीम आज रविवार सुबह अतीक को लेने सावरमती जेल पहुंची थी। यूपी एसटीएफ माफिया से हत्याकांड को लेकर पूछताछ कर सकती है। इसे लेकर कानूनी प्रक्रिया के तहत कदम उठाए जाएंगे। हालांकिए अतीक ने इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। जिस पर सुनवाई होनी है।
जेलों में चलाया गया सर्च ऑपरेशन
इससे पहले शुक्रवार रात गुजरात की जेलों में सर्च ऑपरेशन चलाया गया था। इस दौरान 1700 पुलिस कर्मियों ने जेलों की सघन तलाशी ली थी। इस दौरान कार्रवाई की फोटो और वीडियोग्राफी भी कराई गई थी। साबरमती सेंट्रल जेल में अतीक को हाई सिक्योरिटी जोन में रखा गया था। पुलिसकर्मियों ने यहां की तलाशी भी ली थी। यहां से छापे में कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली थी।