मेरठ। मेरठ-गाजियाबाद स्थानीय प्राधिकारी द्विवार्षिक निर्वाचन-2022 का मतदान आज सकुशल, शांतिपूर्ण, निर्विघ्न व निष्पक्ष व पारदर्शी ढ़ग से संपन्न हुआ। जिलाधिकारी के0 बालाजी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर वहां की गयी व्यवस्था का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। जनपद मेरठ में 17 मतदान केन्द्र बनाये गये थे। जिलाधिकारी ने बताया कि आज के मतदान में कुल 1678 में से 1660 मत पडें जो कि कुल 98.93 प्रतिशत है।
Read also: पहली बार सत्तापक्ष को मिलेगा विधान परिषद में प्रचंड बहुमत : यूपी CM
इस अवसर पर अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे। वहीं मतदान में सर्वाधिक भागेदारी और सक्रियता बीजेपी ने दिखाई। बीजेपी सांसद और विधायक सभी सुबह आठ बजे से ही मतदान केंद्रों में डटे रहे। अधिकारी भी बराबर मतदान केंद्रों का दौरा करते रहे।